कोहली-रोहित और जडेजा के बाद अब Rahul Dravid के इस चहेते खिलाड़ी ने भी लिया टी20 से संन्यास, सिर्फ वनडे-टेस्ट में ही खेलते आएंगें नजर
कोहली-रोहित और जडेजा के बाद अब Rahul Dravid के इस चहेते खिलाड़ी ने भी लिया टी20 से संन्यास, सिर्फ वनडे-टेस्ट में ही खेलते आएंगें नजर

मुख्य कोच का पद छोड़ने से पहले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपना मिशन पूरा कर लिया है। बीसीसीआई ने जिस काम के लिए उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी थी, उसे उन्होंने पूरा करके दिखाया। 29 जून को उनके नेतृत्व में भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही राहुल द्रविड़ ने मुख्य कोच के रूप में भारतीय टीम को अलविदा कहा।

एक तरफ जहां उनका कार्यकाल खत्म हुआ तो वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जड़ेजा ने भी टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का पसंदीदा खिलाड़ी भी टी20 क्रिकेट से रिटायर हो सकता है।

Rahul Dravid का चहेता खिलाड़ी ले सकता है संन्यास

  • भले ही टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है, लेकिन इसके साथ फैंस के ऊपर दुखों का पहाड़ भी टूटा है। भारतीय टीम के तीन धाकड़ खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
  • 29 जून को दक्षिण अफ्रीका को सात रन से मात देने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने क्रिकेट के इस प्रारूप को अलविदा कहा।
  • युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके देने के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जड़ेजा ने टी20 से संन्यास लेने का फैसला किया।

लंबे समय से नहीं मिली है टी20 टीम में जगह

  • वहीं, अब कहा जा रहा है कि राहुल द्रविड (Rahul Dravid) का पसंदीदा खिलाड़ी भी 20 ओवर के क्रिकेट से दूरी बना सकता है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि 32 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल हैं।
  • लंबे समय से टी20 टीम से दूर चल रहा ये खिलाड़ी कभी भी टी20 रिटायरमेंट की घोषणा कर देगा। इसमें कोई शक नहीं कि वह क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में एक प्रभावशाली बल्लेबाज हैं।
  • लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं ने पिछले दो सालों से उन्हें टी20 टीम में शामिल नहीं किया है। इस फॉर्मेट में केएल राहुल (KL Rahul) को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी नहीं मिला मौका

  • इस अनदेखी की वजह से ही केएल राहुल (KL Rahul) को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नहीं चुना गया था। उनसे आगे संजू सैमसन और ऋषभ पंत को तरजीह दी गई।
  • संजू सैमसन को भले ही पूरे सीजन बेंच गर्म करना पड़ा, लेकिन ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों को प्रभावित किया। उन्होंने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से टीम के बैटिंग ऑर्डर को मजबूती प्रदान की।
  • ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, जितेश शर्मा जैसे युवा विकेटकीपर-बल्लेबाजों के आगमन के बाद केएल राहुल की टीम में वापसी मुश्किल नजर आ रही है। ऐसे में उनके पास अब टी20 से संन्यास लेने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है।

दो साल से हैं टी20 टीम से बाहर

  • केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार टी20 मैच साल 2022 में खेला था। उस साल खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें टीम में जगह मिली थी।
  • लेकिन वह अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहें। वह छह मैच में दो अर्धशतक की वजह से महज 128 रन ही बना पाए थे। उनका औसत 21.33 और स्ट्राइक रेट 120 का रहा था।
  • इसके बाद से ही केएल राहुल को टी20 टीम से बाहर का रास्ता दिखाया। बता दें कि उन्होंने 72 टी20 मैच की 68 पारियों में दो शतक और 22 अर्धशतक की मदद से 2265 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां