राहुल द्रविड़ ने खोली ईशान किशन की पोल, टीम से बाहर करने की सच्चाई से उठाया पर्दा

Published - 11 Jan 2024, 05:41 AM

राहुल द्रविड़ ने खोली ईशान किशन की पोल, टीम से बाहर करने की सच्चाई से उठाया पर्दा

Ishan Kishan: भारतीय टीम 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ की शुरुआत करेगी, जिसका आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाना है. बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था, जिसमें युवा खिलाड़ियों के अलावा सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. खास बात ये है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी-20 टीम में 14 महीने बाद वापसी हुई है. हालांकि ईशान किशन को भारतीय स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों का बज़ार गर्म हो गया और उसके पीछे कई अलग-अलग वजह सामने आ रही थी. लेकिन अब टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने खुद उनके टीम इंडिया से बाहर होने की वजह पर खुलासा किया है.

राहुल द्रविड़ ने Ishan Kishan को लेकर किया बड़ा खुलासा

अफगानिस्तान सीरीज़ के लिए ईशान किशन को नहीं चुना गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कयास लगाया जाने लगा था कि वे बीसीसीआई की इजाज़त के बिना एक टीवी कार्यक्रम का हिस्सा बने थे और इसलिए बोर्ड ने उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं चुना. हालांकि अब राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए असली वजह बताई है. उन्होंने कहा

"कोई अनुशासनात्मक कारण नहीं है। ईशान चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में ब्रेक मांगा था जिस पर हम सहमत हो गए। उन्होंने अभी तक खुद को चयन के लिए उपलब्ध नहीं कराया है."

साउथ अफ्रीका दौरे से मांगी थी छुट्टी

दरअसल ईशान को हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुना गया था और उन्हें तीन मैच की टी-20 सीरीज़ और 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए चयानित किया गया था. हालांकि टी-20 में उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला, इसके बाद उन्होंने नीजी कारण देकर टेस्ट सीरीज़ से अपना नाम वापिस ले लिया. ईशान साल 2023 में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में लगातार जगह नहीं मिल पा रही है.

अब तक ऐसा रहा है करियर

भारत के लिए अब तक ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 2 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 78 की औसत के साथ 78 रन बनाए हैं. इसके अलावा 27 वनडे मैच में उन्होंने 42.41 की औसत के साथ 933 रन बनाए हैं. वहीं 32 टी-20 मैच में विकेटकीपर ने 25.68 की औसत के साथ 796 रनों को अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: “श्रेयस के बाद अब किसे इम्प्रेस कर रही हो”, धनश्री ने बोल्ड तस्वीर से लगाई इंटरनेट पर आग, तो फैंस ने अय्यर के नाम से कर दिया ट्रोल

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या ही होंगे कप्तान, सिर्फ बतौर ओपनर बल्लेबाज खेलेंगे रोहित शर्मा

Tagged:

ISHAN KISHAN team india IND vs AFG Rahul Dravid