Virat Kohli: एशिया कप 2023 में टीम इंडिया के कुछ युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था. हालांकि कुछ युवा खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 में खेले गए अंतिम मुकाबले में मौका दिया गया था. बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया, जो आने वाले समय में विराट कोहली की जगह टीम इंडिया का चेस मास्टर बन सकता है. इस खिलाड़ी को विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम एकादश का हिस्सा भी बनाया जा चुका है.
Virat Kohli की जगह से लकता है ये खिलाड़ी
दरअसल हम बात कर रहे हैं तिलक वर्मा की जो आने वाले दिनों में विराट कोहली (Virat Kohli)की जगह टीम इंडिया के लिए बतौर चेस मास्टर अपनी पहचान बना सकते हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से आईपीएल 2023 में खासा प्रभावित किया है. मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए तिलक ने चेस करते हुए कई मुकाबले में जीत दिलाई है. कई क्रिकेट पंडितो का मानना है कि वह विराट कोहली की तरह ही टीम इंडिया के लिए चेस मास्टर की भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भी ऐसा कारनामा किया था.
वेस्टइंडीज़ सीरीज़ में कर चुके हैं प्रभावित
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरज़ खेली गई थी, जिसमें तिलक वर्मा को भा शामिल किया गया था. सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 49 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. इस सीरीज़ में उन्होंने 5 मैच में 175 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. वह इस सीरीज़ में 2 बार नाबाद रहे थे. ऐसे में वह विराट कोहली की जगह चेस मास्टर बन सकते हैं.
तिलक वर्मा का करियर
तिलक वर्मा ने भारत के लिए 7 टी-20 मैच में 174 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 34.80 की औसत और 178.80 के स्ट्राइक रेट के साथ रन खर्च किए थे. तिलक टीम इंडिया के लिए एक लंबी रेस के घोड़े हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा