New Update
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में खिताबी जीत दिलाकर अपने मुख्य कोच कार्यकाल का शानदार अंत किया। 29 जून को बारबाडोस में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने टीम को दूसरे बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया। इसके बाद सचिव जय शाह ने विजेता टीम और कोचिंग स्टाफ के लिए 125 करोड़ रुपये की राशि इनाम के तौर पर रखी थी। लेकिन अब पूर्व हेड कोच ने इस रकम के बंटवारे पर आपत्ति जताई है। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की बीसीसीआई क्या हुई है कहासुनी और क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं?
Rahul Dravid ने लिया बड़ा फैसला
- टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और खिलाड़ी गौतम गंभीर को ‘जेंटलमैन’ क्यों कहा जाता है, इसका उन्होंने एक बार फिर सबूत दे दिया है। हाल ही में उन्होंने एक बोल्ड फैसला लेकर अपने फैंस के दिलों में अपनी इज्जत दोगुनी कर ली है।
- राहुल द्रविड़ ने एक ऐसा कदम उठाया जिसने उन्हें और भी महान बना दिया। दरअसल, टीम इंडिया के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को 125 करोड़ रुपए इनाम देने का ऐलान किया था।
- रिजर्व खिलाड़ियों समेत बैकफूट स्टाफ में भी इस धनराशि का बंटवारा होना था। लेकिन जिस तरह से बीसीसीआई ने इस रकम को सबके बीच बांटा, वह राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को बिल्कुल पसंद नहीं आया।
Rahul Dravid ने किया 5 करोड़ रुपए लेने से इनकार
- दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम का हिस्सा रहे 15 खिलाड़ी और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को 5-5 करोड़ रुपए दिए थे।
- जबकि टीम के अन्य कोचों को 2.5 करोड़ रुपए मिले। ऐसे में राहुल द्रविड़ ने 5 करोड़ रुपए लेने से इनकार दिया है। उनका कहना है कि उन्हें भी अन्य कोचों के बराबर ही रकम दी जानी चाहिए।
- हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व हेड कोच ने बीसीसीआई से कहा कि उनका भी बोनस 2.5 करोड़ रुपए ही होना चाहिए। बीसीसीआई के एक सूत्र ने खुलासा किया कि, “राहुल द्रविड़ अपने बाकि सहायक कोचों जैसे 2.5 करोड़ रुपए का ही बोनस लेना चाहते हैं।”
पहले भी ऐसा कदम उठा चुके हैं Rahul Dravid
- बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अतिरिक्त बोनस लेने से मना किया है। इससे पहले भी वह अपने सपोर्टिंग स्टाफ के पक्ष में ऐसा कर चुके हैं।
- दरअसल, जब साल 2018 में भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था तो तब भी बीसीसीआई ने खिलाड़ियों और कोच को इनाम देने का फैसला किया था।
- उस दौरान राहुल द्रविड को हेड कोच होने की वजह से 50 लाख रुपए दिए गए थे, जबकि बाकी सपोर्ट स्टाफ के हिस्से में 20 लाख रुपए ही आ सके थे।
- ऐसे में उन्होंने फिर ऐतराज जताया और बीसीसीआई से अनुरोध किया कि सभी कोची स्टाफ को बराबर पैसे दिए जाने चाहिए। इसलिए भारतीय बोर्ड को राहुल द्रविड और बाकी कोचिंग स्टाफ को 25-25 लाख रुपए देने पड़े थे।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां