KL Rahul: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरु होने जा रही है. विराट कोहली निजी कारणों के चलते शुरुआती दोनों टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं. इस सीराज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. उससे पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए केल राहुल (KL Rahul) को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा किया है.
Rahul Dravid ने KL Rahul पर किया चौंकाने वाला फैसला
हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में केएल राहुल, केएस भरत और ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है. ऐसे में सवाल उठ रहा था कि इंग्लैंड के खिलाफ कौन से खिलाड़ी को विकेटकीपिंग का जिम्मां सौंपा जाएगा?
वहीं इस मामले पर हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए क्लियर कर दिया है. ''केएल राहुल (KL Rahul) इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे.'' उनकी इस बात से साफ हो गया हैं कि उन्हें सिर्फ बल्लेबाजी पर फोकस रखने का पूरा मौका दिया जाएगा.
Rahul Dravid confirms KL Rahul won't keep wickets in the England Test series.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 23, 2024pic.twitter.com/quYMaRDJE5
ध्रुव जुरेल और केएस भरत में कौन करेगा कीपिंग?
टीम इंडिया हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बयान के बाद साफ हो गया हैं कि केएल राहुल (KL Rahul) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कीपिंग तो नहीं करेंगे. ऐसे में टीम के पास विकेटकीपिंग के तौर पर ध्रुव जेरेल और केएल भरत का विकल्प बचता है.
ध्रुव जेरेल को प्लेइंग-11 मौका मिले. इसके चांस ना के बराबर है. जिसकी वजह से अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को को इग्लैंड के खिलाफ कीपिंग करने का मौका मिल सकता है. वह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी कीपिंग से प्रभावित कर चुके हैं.