Rahul Dravid: टीम इंडिया 22 सितंबर यानी कल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है. बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की टीम का भी ऐलान कर दिया है. काफी समय से टीम से बाहर चल रहे दिग्गज ऑफ स्पिनर को इस टीम में जगह दी गई है. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इस दिग्गज को विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। अब ये सभी अटकलें सही साबित हो रही हैं. इस बात का अंदाजा टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बयान से लगाया जा सकता है.
Rahul Dravid ने दिया पहला बयान
दरअसल, टीम इंडिया प्रमुख राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बात की. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन को टीम इंडिया में जगह देने को लेकर हेड कोच से बात की. इसके अलावा विश्व कप 2023 के लिए अश्विन को टीम इंडिया में शामिल करने की भी चर्चा है.
जियो सिनेमा पर बात करते हुए राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)ने कहा कि आर अश्विन वर्ल्ड कप 2023 के लिए हमेशा टीम इंडिया का हिस्सा थे. हेड कोच ने कहा कि "अश्विन का अनुभव हमारे लिए अच्छा है, वह नंबर 8 पर बल्ले से योगदान दे सकते हैं और अगर वहां चाहे कोई भी चोट की समस्या हो, वह हमेशा योजनाओं में रहते थे."
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप से पहले भारतीय बल्लेबाज ने छोड़ा देश, महज 21 साल की उम्र में विदेशी टीम के लिए किया डेब्यू
अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद आर अश्विन को मौका मिला
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)के इस बयान से साफ हो गया है कि यह दिग्गज विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह जरूर बनाएगा. मालूम हो कि एशिया कप 2023 में अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे. अक्षर पटेल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया. हालांकि मैच जल्दी खत्म होने की वजह से उन्हें परफॉर्म करने का मौका नहीं मिला.
इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मौका मिलेगा. आर अश्विन को भी चुना गया. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि अगर अक्षर पटेल ठीक नहीं होते हैं तो आने वाले मेगा इवेंट के लिए अश्विन को टीम इंडिया में चुना जाएगा. आपको बता दें कि 28 सितंबर तक सभी टीमें मेगा इवेंट के लिए अपनी टीम में बदलाव कर सकती हैं.
आर अश्विन का अंतरराष्ट्रीय करियर
आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने अपना आखिरी वनडे मैच 19 जनवरी 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।. यह मैच पार्ल में खेला गया था और भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। इस मैच में अश्विन ने 10 ओवर में 50 रन देकर 2 विकेट लिए. आर अश्विन के अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए 110 टेस्ट मैचों में 365 विकेट लिए हैं. वही इस दिग्गज ने 108 वनडे मैचों में 150 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 14 टी20 मैचों में 29 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 से पहले मोहम्मद सिराज पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, किसी दुश्मन के साथ भी ना हो ऐसा