भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने काफी वक्त तक भारत की युवा टीम यानि अंडर-19 व इंडिया ए की कोचिंग की और फिलहाल वह एनसीए के प्रमुख के तौर पर काम कर रहे हैं। इस बात को सभी स्वीकार करते हैं कि आज भारत की जिस बेंच स्ट्रेंथ की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है, उसके लिए द्रविड़ को श्रेय जाता है। अब भारत के युवा ओपनर शुभमन गिल ने राहुल की कोचिंग को लेकर बयान दिया है।
हमेशा दिमाग से मजबूत बनाने की करते हैं कोशिश
Rahul Dravid के अंडर में 2018 में भारत की अंडर-19 टीम ने पृथ्वी शॉ की कप्तानी में विश्व कप जीता। उस टीम में शुभमन गिल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। अब गिल ने Rahul Dravid की कोचिंग को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि,
"राहुल सर उस तरह के कोच हैं, जो किसी भी खिलाड़ी को उसकी तकनीक व खेलने का तरीका बदलने के लिए नहीं कहते। राहुल द्रविड़ आपको हमेशा दिमाग से मजबूत बनाने की कोशिश करते हैं। वह आपको सिखाते हैं कि आपको कैसे खेल के बारे में सोचना चाहिए और आप कैसे मुश्किल स्थिति में अच्छा खेल सकते हैं। हालांकि वह अपने करियर में एक बेहतरीन और तकनीक से भरपूर बल्लेबाज रहे लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो आपको तकनीक बदलने के लिए कहेंगे। वह खिलाड़ियों को हमेशा मेंटल स्ट्रेथ के बारे में बताते हुए नजर आते हैं।"
गिल ने दिया दिल जीतने वाला जवाब
शुभमन गिल इस वक्त इंग्लैंड में हैं और वह आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियों में जुटे हुए हैं। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के साथ गिल को पारी का आगाज करने का मौका मिलेगा। इस बीच गिल ने एक-यूट्यूब चैनल के साथ इन्ट्रैक्शन किया। जहां, उनसे एक काल्पनिक सवाल पूछा और यह सवाल था कि यदि राहुल द्रविड़ ने आपको एक सलाह दी है और फिर आप अपने पापा के पास जाते हैं, जो आपको कहते हैं कि नहीं वो नहीं करना, ये करो। तो आप किसकी बात को मानेंगे? शुभमन गिल ने इस काल्पनिक सवाल का मुस्कुराकर जवाब दिया और कहा कि,
"मैं ऐसी स्थिति में अपनी दिल की सुनूंगा, कि मैं क्या करना चाहता हूं। क्या मुझे ये करना चाहिए या नहीं। क्योंकि अंत में जब आपका विकेट गिरता है तो केवल आप ही उस विकेट के महत्व का दुःख मना सकते हैं।"