टीम इंडिया के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब गंवा देने के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को तगड़ा झटका लगा है। 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार झेलने के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाते देखने का फैंस का सपना टूट गया है। भारत ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल मैच नहीं जीत सका। इसके साथ ही राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का टीम के साथ समय भी खत्म हो गया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा...
Rahul Dravid का टीम इंडिया से कटा पत्ता!
दरअसल, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का टीम इंडिया के साथ मुख्य कोच के तौर पर अनुबंध खत्म हो गया है। उनका कंटरैक्ट भारतीय टीम के साथ दो साल का था, जिसकी अवधि अब पूरी हो चुकी है। साल 2021 में रवि शास्त्री के हेड कोच के पद से इस्तीफा दे देने के बाद राहुल द्रविड़ को यह जिम्मेदारी सौंपी थी।
उनके नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन तो कमाल का रहा, लेकिन टीम वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी। हालांकि, राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने एधिया कप 2023 की ट्रॉफी पर कब्जा किया था। मगर, अब 2023 में भारत की हार के बाद राहुल द्रविड़ टूटे दिल के साथ विदाई लेंगे।
Rahul Dravid's tenure ends as the team India Head Coach.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 19, 2023
An announcement will be made soon on whether he'll continue or a new Head Coach will take over. pic.twitter.com/zgPEg60mzA
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Rahul Dravid के रिप्लेसमेंट की खोज में BCCI
गौरतलब है कि साल 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था, जिसके बाद बीसीसीआई ने रवि शास्त्री (Rahul Dravid) को मुख्य कोच पद से हटा राहुल द्रविड़ को यह जिम्मेदारी सौंप दी थी। रवि शास्त्री का भी वर्ल्ड कप 2021 के बाद टीम इंडिया के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था, जिसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगे बढ़ाने का नहीं सोचा। ऐसे में कहा जा रहा है कि राहुल द्रविड़ के साथ भी ऐसा ही हो सकता है। बीसीसीआई अब टीम इंडिया के नए हेड कोच की तलाश कर सकता है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई भी फैसला नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा