New Update
Rahul Dravid: टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) हेड कोच के पदभार मुक्त हो चुके हैं. उन्होंने रवि शास्त्री के बाद साल 2021 में टीम इंडिया की कमान संभाली थी. उनके कार्यकाल में टीम इंडिया ने 3 फाइनल खेले. लेकिन, जुलाई में उनकी भारतीय टीम से विदाई हो चुकी है. रिपोर्ट्स की माने तो IPL 2025 में द्रविड़ इस टीम के हेड कोच नियुक्त किए जा सकते हैं.
IPL 2025 में Rahul Dravid इस टीम के बन सकते हैं कोच
- IPL 2025 में मेगा ऑक्शन होगा. जहां BCCI के नियम के मुताबिक फ्रेंचाइजी 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है.
- जबकि नए सिरे पूरी नई टीम का गठन करना होगा. इस दौरान नए कोच भी नियुक्त किए जाएंगे.
- वहीं अब राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम इंडिया के हेड कोच नहीं रहे हैं. सूत्रों की मानें तो द्रविड़ IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स हाथ थाम सकते हैं.
- उन्हें फ्रेंचाइजी 17वें सीजन में हेड कोच नियुक्त कर सकती है. इस टीम का उनका पुराना नाता रहा हैय
राजस्थान रॉयल्स से राहुल द्रविड़ का है पुराना नाता
- राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम इंडिया में द वॉल के रूप में जाना जाता है. वह हर मुश्किल घड़ी में टीम इंडिया की मजबूत दीवार बनकर खड़े रहे.
- इंटरनेशनल क्रिकेट में लोहा मनवाने वाले द्रविड़ का IPL करियर भी काफी यादगार रहा है.
- उन्होंने साल 2008 में RCB से अपने करियर की शुरूआत रही. उसके बाद साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स की टीम से जुड़े.
- उन्होंने RR का फाइनल में पहुंचना के बाद इसी साल आईपीएल की दुनिया को अलविदा कह दिया था.
- अगले साल फ्रेंचाइजी ने उन्हें अगले साल 2014 में टीम का मेंटॉर बना दिया था.वही अब दोबारा राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की बतौर हेड कोच राजस्थान में वापसी हो सकती है.
कुछ ऐसा रहा है IPL करियर
- राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 89 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2174 रन निकले.
- जिसमें 11 अर्धशतक शामिल है. हालांकि वह शतक नहीं जमा पाए. द्रविड़ सर्वाधिक 75 रनों का पारी जरूर खेली.
- वहीं द्रविड़ ने ने आईपीएल में 268 चौके 28 छक्के मारे हैं. इस दौरान पह पूरे करियर में 5 बार मैदान नॉटआउट लौटे.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये खिलाड़ी होगा भारत का कप्तान, जय शाह ने कर दिया आधिकारिक ऐलान