Rahul Dravid: टी 20 विश्व कप 2021 में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद विश्व क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का दबदबा बना चुके भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया (Team India) का हेड कोच बनाया गया था. उम्मीद यही थी कि विराट कोहली के बाद टीम इंडिया की कप्तानी संभालने जा रहे रोहित शर्मा के साथ 'द वाल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ कमाल करेंगे और भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे लेकिन अबतक ऐसा होता हुआ नजर नहीं आया है.
राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद भारतीय टीम ने एशिया कप 2022, टी 20 विश्व कप 2022 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल खेला है लेकिन किसी भी टूर्नामेंट में टीम इंडिया जीत नहीं पाई है. इस प्रदर्शन के बाद राहुल द्रविड़ के कोचिंग करियर पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है. अगर वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया चैंपियन नहीं बन पाती है तो फिर कोच पद से राहुल द्रविड़ की छुट्टी हो सकती है. आईए देखते हैं राहुल द्रविड़ के कोच पद से हटने के बाद बीसीसीआई किन 4 पूर्व खिलाडि़यों में से किसी एक को टीम इंडिया का अगला कोच चुन सकती है.
गौतम गंभीर
राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम का हेड कोच बनने के लिए सबसे बड़े उम्मीदवार के रुप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम सबसे महत्वपूर्ण है. गौतम गंभीर टी 20 विश्व कप 2007 तथा वनडे विश्व कप 2011 जीतने वाली टीम इंडिया (Team India) के न सिर्फ सदस्य रहे हैं बल्कि फाइनल मुकाबलों में वे भारत की तरफ से सबसे बड़े स्कोरर रहे थे भारत को चैंपियन बनाने में उनका बड़ा योगदान रहा है.
भारतीय टीम के इस पूर्व खिलाड़ी के पास तीनों ही फॉर्मेट का अच्छा अनुभव है. ये पूर्व खिलाड़ी 58 टेस्ट में 4154, 147 वनडे में 5238 और 37 टी 20 में 932 रन बना चुका है. साथ ही वे अपनी कप्तानी में कोलकाता को 2 बार IPL चैंपियन बना चुके हैं. फिलहाल वे IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर हैं और ये टीम लगातार 2 बार प्लेऑफ खेल चुकी है. इस रिकॉर्ड को देखते हुए हेड कोच के वे प्रमुख दावेदार हैं.
आशीष नेहरा
आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का नाम IPL 2022 के बाद से कोचिंग की दुनिया में काफी चर्चा में है. पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस को IPL चैंपियन बनाने वाले इस गेंदबाज IPL 2023 में भी गुजरात टाइंटस को फाइनल तक पहुँचाया था. इस पूर्व तेज गेंदबाज के टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा खिलाड़ियों के साथ अच्छे रिश्ते हैं और सभी इनकी प्रशंसा करते हैं. गुजरात के खिलाड़ियों के मुताबिक आशीष नेहरा सभी खिलाड़ियों को निजी तौर पर समय देते हैं और इसका असर IPL में टीम के प्रदर्शन पर देखने को मिलता है.
ये ही वजह है कि राहुल द्रवि़ड़ के बाद भारतीय टीम की कोचिंग के लिए ये खिलाड़ी फेवरेट बन गया है. बता दें कि आशीष नेहरा ने भारत के लिए 17 टेस्ट में 44 विकेट, 120 वनडे में 157 विकेट और 27 टी 20 में 34 विकेट लिए हैं. आशीष नेहरा 2003 में फाइनल खेलने वाली और 2011 में वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हैं.
वीवीएस लक्ष्मण
राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया (Team India) के अगले कोच के रुप में उनके साथी खिलाड़ी रहे वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) भी एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं. कलाइयों के जादुगर के नाम से मशहूर वीवीएस लक्ष्मण फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक हैं और युवा प्रतिभाओं को निखारने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
लेकिन अगर बीसीसीआई को लगा कि राहुल द्रविड़ के बाद उन्हें टीम इंडिया का कोच बनाना है तो फिर उन्हें निदेशक पद से सीधे हेड कोच की जिम्मेदारी दी जा सकती है. वीवीएस लक्ष्मण भारतीय क्रिकेट के लीजेंड रहे है, क्रिकेट की उनकी समझ की काफी प्रशंसा की जाती है. भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ज्यादातर टेस्ट और वनडे खेलने वाले इस पूर्व खिलाड़ी को टी 20 का भी अनुभव है और वे IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलने के अलावा अपने मेंटरशिप में इस टीम को चैंपियन बना चुके हैं.
लक्ष्मण के पास भारतीय टीम की कोचिंग (आयरलैंड, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और जिंबाब्वे टी 20 दौरों पर) का भी अनुभव है और वे टीम को जीता चुके हैं. 134 टेस्ट में 8781 रन और 86 वनडे में 2338 रन बना चुके लक्ष्मण टीम इंडिया के अगले कोच के रुप में नजर आ सकते हैं.
महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को ऑनफिल्ड रणनीति बनाने में चाणक्य माना जाता है. अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 2007 का टी 20 विश्व कप, 2011 का वनडे विश्व कप और 2013 का चैंपियंस ट्रॉफी जीताने के अलावा कई ट्रॉफी दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट के हर फॉर्मेट में महारत हासिल है. सीएसके को वे 5 बार IPL का चैंपियन बना चुके हैं. संभवत: अपना आखिरी IPL खेल चुके हैं महेंद्र सिंह धोनी को बीसीसीआई हेड कोच के लिए मना सकती है.
2021 टी 20 विश्व कप में टीम इंडिया (Team India) के मेंटर रह चुके धोनी शायद इसके लिए तैयार भी हो जाएं और अगर ऐसा होता है तो भारतीय क्रिकेट के लिए ये बेहतर होगा. बता दें कि भारत के लिए 90 टेस्ट में 4876, 350 वनडे में 10,773 और 98 टी 20 में 1617 रन बनाने वाले धोनी का मौजूदा टीम के खिलाड़ियों के साथ साथ युवा क्रिकेटरों के बीच काफी सम्मान है और इसी कारण बतौर कोच वे काफी सफल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- रोहित-द्रविड़ ने ढूंढ लिया टीम इंडिया का अगला विराट कोहली, बल्लेबाजी देख सेलेक्टर्स ने भी मौका देने का बना लिया मन