जिस गेंदबाज को सिर्फ एक मौका देकर विराट ने किया था बाहर, अब उसने सैयद मुश्ताक में ली हैट्रिक

Published - 14 Jan 2021, 07:17 AM

खिलाड़ी

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाने में जुटे हुए हैं। बुधवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के फिरकी गेंदबाज राहुल चाहर ने हैट्रिक लेकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षिक किया। चाहर की विकेट चटकाऊ गेंदबाजी से राजस्थान ने मध्य प्रदेश को 10 विकेट से मात देकर मैच अपने नाम कर लिया।

राहुल चाहर ने ली हैट्रिक

राहुल चाहर

मुंबई इंडियंस के स्टार स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली में अपनी फिरकी गेंदबाजी का जलवा दिखा रहे हैं। चाहर ने बुधवार को ऐसी गेंदबाजी की, जिसे सब देखते ही रह गए। स्पिनर ने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 14 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। इतना ही नहीं इसमें उनकी हैट्रिक भी शामिल थी।

राहुल चाहर ने अपनी हैट्रिक के दौरान पहला शिकार छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को बनायाऔर उसी अगली ही गेंद पर उन्होंने रजत पाटीदार को निपटा दिया। अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर राहुल चाहर हैट्रिक पर थे और उन्होंने अर्पित गौड़ को आउट कर इसे पूरा भी किया। राहुल हैट्रिक पर ही नहीं रुके बल्कि उन्होंने आवेश खान को भी पहली ही गेंद पर बोल्ड कर पांच गेंदों में चार विकेट झटक लिए।

राजस्थान को दिलाई 10 विकेट से जीत

मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच खेले गए मैच में मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और टीम के गेंदबाजों ने राजस्थान के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया और खुलकर नहीं खेलने दिया। राजस्थान की टीम महिपाल लोमरोर की 51 रनों की पारी की मदद से 148 रन पर ही ऑलआउट हो गई। जिसमें मध्यप्रदेश के आवेश खान ने 4 व कुलदीप सेन ने 3 विकेट अपने नाम किए।

मगर राजस्थान के गेंदबाजों ने भी सफलतापूर्वक 149 रनों के लक्ष्य का बचाव किया और मध्य प्रदेश की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना सकी। इस दौरान एमपी के कप्तान पार्थ साहनी ने 74 रनों की कप्तानी पारी खेली, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला सके। परिणामस्वरूप राजस्थान ने 10 रन जीत अपने नाम की।

राजस्थान के राहुल चाहर ने 5 व अनिकेत चौधरी ने 1 विकेट अपने नाम किया। जबकि भारत के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर राजस्थान के लिए एक भी विकेट नहीं निकाल सके और अपने 4 ओवरों में उन्होंने 40 रन लुटाए।

भारत के लिए एक मैच खेल चुके हैं राहुल

राहुल चाहर

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए अपनी फिरकी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले राहुल चाहर भारत के लिए एक टी20आई मैच खेले चुके हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर 2019 में राहुल को डेब्यू करने का मौका मिला था, जहां वह एक विकेट निकालने में कामयाब हुए थे, लेकिन उसके बाद से राहुल को टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है। मगर घरेलू स्तर पर व आईपीएल में वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।