आईपीएल की शुरुआत हार कर करने वाली मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों को आज बहुत ही उम्मीदें थीं. आज भी उन्होंने टॉस हारा और पहले बल्लेबाजी करने उतरे. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 152 रन ही बना सकी. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 56 रनों की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता सिर्फ 142 रन ही बना सकी. मुंबई ने हमेशा की तरह पहले मैच हारने के बाद अच्छा कमबैक किया.
राहुल बोले गिल को मैं बहुत पहले से जानता हूं
152 रनों का बचाव करने उतरी मुंबई इंडियंस के स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने 4 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. उनकी इस उम्दा गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. पुरस्कार मिलने के बाद राहुल बोले -
"कोलकाता के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की. मुझे पता था कि इस पिच पर स्पिनरों को फायदा होगा. मैं अंडर 19 के दिनों से गिल को जानता हूं और भरोसा था कि उसे आउट कर लूंगा. 90 किमी प्रति घंटे की तेजी से भी गेंद को घुमा सकता हूं. त्रिपाठी का विकेट के पीछे लिया गया कैच मेरा पसंदीदा रहा. मुझे अंदाजा था कि राणा मुझे मौका देगा और मैंने फायदा उठा लिया. कप्तान रोहित जैसे लोगों का भरोसा जताने से बहुत फायदा होता है. कई बार ऐसा होता है कि आपको बहुत मार पड़ती है बावजूद इसके आप खुद पर से भरोसा नहीं खोते."
रोहित ने की गेंदबाजी
कोलकाता नाईट राइडर्स की पारी के दौरान आज कुछ अनोखा हुआ. जब मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा खुद गेंदबाजी करने के लिए आ गए. बात कुछ ऐसी है कि राहुल चाहर का 13वां ओवर बहुत किफायती गया था. इसके बाद कप्तान ने खुद गेंद फेंकने का फैसला किया. उस वक्त स्ट्राइक पर नीतीश राणा 52 रन और शाकिब अल हसन जीरो रन बनाकर टिके हुए थे. रोहित ने इस ओवर में सिर्फ 9 रन ही दिए.
हैदराबाद और बैंगलोर से भिड़ेंगी दोनों टीमें
टूर्नामेंट की शुरुआत हार से करने वाली मुंबई इंडियंस ने आज कोलकाता नाईट राइडर्स को 10 रन से हरा दिया. आज जीत दर्ज करने के बाद मुंबई का सामना 17 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से होना है. वहीं कोलकाता की भिड़ंत 18 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होना है. बैंगलोर ने आईपीएल के इस सत्र की शुरुआत जीत से की है और वहीं हैदराबाद को पहले मैच में कोलकाता से हार का सामना करना पड़ा था.