भारतीय क्रिकेट टीम के पास इस वक्त एक बड़ा टैलेंट पूल है, जिसका परिणाम है कि मौजूदा समय में भारत की एक टीम इंग्लैंड दौरे पर है, तो दूसरी टीम श्रीलंका दौरे पर है। शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम में शामिल राहुल चाहर (Rahul Chahar) पर लोगों की नजरें टिकी होंगी। असल में इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय में अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है और अब वह भारत की मुख्य टीम में परमानेंट जगह बनाने के लिए मानो पूरी तरह से तैयार हैं।
Rahul Chahar कर रहे शानदार प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस के स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर (Rahul Chahar) पिछले कुछ सीजनों से लगातार टीम के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। IPL 2021 के स्थगित होने से पहले खेले गए 7 मैचों में 18.36 के औसत से 11 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा चाहर ने 3 T20I में 3 विकेट चटकाए हैं। ये खिलाड़ी अब यदि श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन करता है, तो आगामी टी20 विश्व कप में शामिल होने के लिए दावेदारी पेश कर सकता है। चाहर ने बताया था कि,
"आईपीएल 2020 की शुरुआत में मैं थोड़ा सेफ बॉलिंग कर रहा था और उतना आक्रमण नहीं कर रहा था, तब रोहित शर्मा ने मुझसे कहा, 'आप एक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, आपको अधिक आक्रमण करना चाहिए। अगर आप छक्का मारते हैं तो चिंता न करें। मुझे लगता है कि अधिक आक्रमण ने मेरे लिए अद्भुत काम किया है।"
लगातार गिर रहा कुलदीप-चहल का प्रदर्शन
टीम इंडिया के लिए एक वक्त पर मैच विनिंग प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव व युजवेंद्र चहल आज टीम इंडिया में अपनी जगह के लिए भी जूंझ रहे हैं। कुलदीप को तो अब मानो मौका मिलना ही कम हो गया है और इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट में उन्हें मौका मिला था, लेकिन उसमें वह काफी दबाव में दिखे। चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन किया था।
जहां, वह 3 मैचों में सिर्फ 3 ही विकेट निकाल सके थे और काफी रन भी लुटाए थे। वहीं कुलदीप को सीमित ओवर टीम में लंबे वक्त से खेलने के लिए मौका नहीं मिल सका है। आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स भी उनपर भरोसा नहीं जता रही है।
कुलदीप के लिए 'करो या मरो' की स्थिति
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के लिए श्रीलंका दौरा करो या मरो की स्थिति वाला हो चुका है। दरअसल, चाइनामैन गेंदबाज को इंग्लैंड दौरे के लिए स्क्वाड में नहीं चुना गया, तो फिर श्रीलंका दौरे पर शिखर धवन के नेतृत्व वाली टीम में उन्हें जगह तो मिली है और उम्मीद है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी मौका मिलेगा।
मगर उन्हें हर हाल में इस मौके को भुनाना होगा, वरना उनका मुख्य टीम इंडिया में वापसी के रास्ते बंद हो सकते हैं। इसका एक बड़ा कारण ये भी है कि टीम मैनेजमेंट के पास राहुल चाहर, वॉशिंगटन सुंदर, कृष्णप्पा गौथम, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती जैसे बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं।