6,6,6,6,6,4,4,4..... रहमनुल्लाह गुरबाज का तूफानी अंदाज, 40 गेंदों में ठोका शतक, 7 चौके और 10 छक्कों से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं

Published - 29 Jan 2025, 10:38 AM

6,6,6,6,6,4,4,4..... रहमनुल्लाह गुरबाज का तूफानी अंदाज, 40 गेंदों में ठोका शतक, 7 चौके और 10 छक्कों...
6,6,6,6,6,4,4,4..... रहमनुल्लाह गुरबाज का तूफानी अंदाज, 40 गेंदों में ठोका शतक, 7 चौके और 10 छक्कों से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं Photograph: (Google Images)

Rahmanullah Gurbaz: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) विश्व भर में टी20 लीग खेलते हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी फिस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में खास पहचान बनाई है. वहीं अफगानिस्तान में घरेलू क्रिकेट लीग के रूप में शपगीजा क्रिकेट लीग खेली जाती है. जिसमें काबुल ईगल्स (Kabul Eagles) के लिए कप्तानी कर रहे रहमानुल्लाह गुरबाज का जलवा देखने को मिला. उन्होंने धमाकेदार बैटिंग करते हुए मात्र 40 गेंदों में शतक ठोक दिया.

Rahmanullah Gurbaz ने ठोका तूफानी शतक

Rahmanullah Gurbaz ने ठोका तूफानी शतक
Rahmanullah Gurbaz ने ठोका तूफानी शतक Photograph: ( Google Image )

बात साल 2021 है जब शपगीजा क्रिकेट लीग खेली जा रही थी. इस दौरान हिंदुकुश स्टार्स और काबुल ईगल्स की टीमें आमने सामने थी. इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने आक्रमाक बल्लेबाजी का मुशायरा पेश किया. गुरबाज ने अपनी इस तूफानी पारी में सिर्फ 40 गेंदे खेली. जिसमें उन्होेंने अपना शतक पूरा. गुरबाज ने 48 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्की की मदद से नाबाद 121 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 250 के पार रहा.

Gurzbaz
Gurzbaz

काबुल ईगल्स की जीत के हीरो रहे रहमानुल्लाह गुरबाज

रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) शानदार बल्लेबाजी के दम पर काबुल ईग्लस ने इस मुकाबले को 9 विकेट और 37 गेंद शेष रहते ही जीत लिया. हिंदुकुश सितारे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. जिसमे जुबैद अकबरी ने सर्वाधिक 83 रनों की पारी खेली.

वहीं, इस लक्ष्य का पीछे करने उतरी काबुल ईगल्स ने रहमानुल्लाह गुरबाज की 129 रनों की पारी के दम पर इस मुकाबले 9 विकेट और 37 बॉल रहते ही इस मुकाबले को 13. 5 ओवर्स में जीत लिया. इस दौरान इब्राहिम जारदान ने 25 मसूद गुरबाज ने 27 रनों का योगदान दिया.

लीग में रहमनुल्लाह सबसे ज्यादा रन बनाए

शपागीजा लीग में रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) का बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने इस मुकाबले में सबसे ज्यादा बनाए. उन्होंने 7 मैचों में 51 की औसत से 306 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं. वो अबतक 21 छक्के और 24 चौके लगा चुके हैं.

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सामने आई नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, बुमराह समेत 2 खिलाड़ी बाहर, वरुण चक्रवर्ती की एंट्री

Tagged:

afghanistan cricket team Afghanistan Afghanistan Cricket board Rahmanullah Gurbaz
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.