चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सामने आई नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, बुमराह समेत 2 खिलाड़ी बाहर, वरुण चक्रवर्ती की एंट्री

टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मैच 19 फरवरी को बांगलादेश के खिलाफ खेलेगी. उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI स्क्वाड में 2 बड़े फेरबदल कर सकता है...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सामने आई नई 15 सदस्यीय Team India, बुमराह समेत 2 खिलाड़ी बाहर, वरुण की एंट्री

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सामने आई नई 15 सदस्यीय Team India, बुमराह समेत 2 खिलाड़ी बाहर, वरुण की एंट्री Photograph: (Google Images)

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मैच 19 फरवरी को बांगलादेश के खिलाफ खेलेगी. उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI स्क्वाड में 2 बड़े फेरबदल कर सकता है. उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI स्क्वाड में 2 बड़े फेरबदल कर सकता है.

 पीठ इंजरी से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह की रिकवरी को लेकर निराश कर देने वाली बड़ी खबरे सामने आ रही है. वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. जबकि बुमराह का रिप्लेसमेंट के तौर पर एक युवा गेंदबाज को बनाया जा सकता है. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में वरुण चक्रवर्ती की सरप्राइज एंट्री हो सकती है. जबकि इस खिलाड़ी को खराब फॉर्म के चलते बाहर निकाला जा सकता है...

Team India के स्क्वाड में हो सकता है बड़ा बदलाव 

Team India के स्क्वाड में हो सकता है बड़ा बदलाव 
Team India के स्क्वाड में हो सकता है बड़ा बदलाव  Photograph: ( Google Image )

 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले  टीम इंडिया (Team India) मुश्किल में पड़ती दिख रही है. क्योंकि, स्क्वाड में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है. लेकिन, उनका पीठ इंजरी के चलते खेल पाना संभव नहीं दिख रहा है. ऐसे में उन्हें स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है.  उनकी हर्षित राणा को शामिल करने की खबरे सामने आ रही है.

वहीं दूसरी ओर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वाशिंगटन सुंदर को स्क्वाड में जगह मिली है. लेकिन, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उनकी पोल खुल गई है. सुदर बल्ले और गेंद से परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह शानदार फॉर्म में चल रहे वरूण चक्रवर्ती को शामिल किया जा सकता है. बता दें कि ICC के नियमों के मुताबिक 13 फरवरी तक स्क्वाड में बदलाव करने की छुट दी गई है

चैंपियंस ट्रॉफी में खल सकती है जसप्रीत बुमराह की कमी

जसप्रीत बुमराह इस समय मॉर्डन क्रिकेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में एक हैं. उन्होंने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया. जिसके लिए ICC के सबसे प्रसिद्ध अवार्ड मेंस ऑफ द ईयर 2024 के खिताब से भी सम्मानित किया गया है. उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 में जबरदस्त बॉलिंग की. इसके अलावा BGT 2024 में 32 विकेट अपने नाम किए, ऐसे में बुमराह बैक इंजरी से रिकवरी नहीं कर पाते हैं और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाते हैं तो रोहित शर्मा एंड कंपनी को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. उनकी कमी पूरी कर पाना किसी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होगा

वरूण चक्रवर्ती की चमक सकती है किस्मत 

टी20 प्रारूप में अपनी गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाजों को परेशान कर रहे भारतीय स्पिनर वरूण चक्रवर्ती की किस्मत पलट सकती है. उन्हें वाशिंगटन सुंदर की जगह चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल किया जा सकता है. इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसीके बाद वरूण चक्रवर्ती काफी किफायती साबित हुए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में 5 विकेट लिए. वरूण ने पिछले 10 मैचों में 27 विकेट चटकाए हैं. जिसके आधार पर उन्हें दुबई की उड़ान भरने का मौका मिल सकता है. 

यह भी पढ़े: 6,4,4,4,4,4,4.... रणजी में विराट कोहली का जलवा, 311 बॉल पर ठोके इतने रन, 26 बाउंड्री से गेंदबाजों को किया पस्त

indian cricket team jasprit bumrah Washington Sundar Champions trophy 2025