VIDEO: अफ़ग़ानी बल्लेबाज ने 18.50 करोड़ी सैम करन को जड़ा 101 मीटर का SIX, 10 सेकंड तक हवा में लटकी रही गेंद

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rahmanullah Gurbaz ने 18.50 करोड़ी सैम करन जड़ा 101 मीटर का SIX, जमकर वायरल हुआ VIDEO

PBKS vs KKR: IPL  दुनियाभर के खिलाड़ियों के लिए अपनी क्षमता को साबित करने का एक बहुत ही बड़ा मंच है. हर साल ऐसा देखा जाता है कि कोई न कोई भारतीय या विदेशी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीतता है. IPL 2023 की शुरुआत हो चुकी और इसी के साथ सिलसिला शुरु हो चुका है खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन का. इस साल कई देशी विदेशी खिलाड़ी IPL में अपना डेब्यू कर रहे हैं जिनमें से एक हैं अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) हैं. गुरबाज ने अपने पहले ही मैच में अपनी ताकत दिखाई.

सैम को जड़ा दनदनाता छक्का

Rahmanullah Gurbaz (KKR vs PBKS, IPL 2023)

अपना पहला मैच खेल रहे रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) कोलकाता की तरफ से ओपनिंग करने उतरे और पहले ही ओवर में IPL 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ी पंजाब के सैम कुर्रन के उनके पहले ओवर की 5 वीं गेंद पर 101 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया. कुर्रन ने ये उम्मीद भी नहीं की होगी कि गुरबाज आगे बढ़ते हुए लांग ऑन की दिशा में इतना लंबा और शानदार छक्का जड़ देंगे. अब गुरबाज द्वारा लगाए इस शानदार शॉट का वीडियो वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/javedan00643948/status/1642142154922536960?s=20

बड़ी पारी नहीं खेल सके गुरबाज

Rahmanullah Gurbaz (KKR vs PBKS, IPL 2023)

रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि वे बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन वे सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गए. गुरबाज ने 22 रन के लिए 15 गेंदे खेली और 3 चौका तथा 1 छ्क्का लगाया. खतरनाक हो रहे गुरबाज को नाथन एलिस ने बोल्ड कर पेवेलियन भेजा.

IPL में अफगानिस्तान के अगले स्टार

Rahmanullah Gurbaz (KKR vs PBKS, IPL 2023)

IPL में राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर्र रहमान के बाद अपनी चमक बिखेरने वाले रहमानुल्लाह गुरबाज अगले अफगानी खिलाड़ी हैं. 21 वर्षीय रहमानुल्लाह को खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज माना जाता है. अफगानिस्तान के लिए उन्होंने 32 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 828 रन बनाए हैं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रन है. गुरबाज को KKR ने 50 लाख में अपने साथ जोड़ा था.

ये भी पढ़ें- RCB vs MI: क्या बारिश में धुल जाएगा मुंबई इंडियंस और आरसीबी का मुकाबला, जानिए पिच पर किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी

PBKS vs KKR IPL 2023 Rahmanullah Gurbaz