Rahmanullah Gurbaz: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को चटगांव में खेला गया. इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 331 रन बनाए. जिसमें सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) का बहुत बड़ा योगदान रहा. उन्होंने अफगानिस्तान के लिए खेलते हुए शानदार शतकीय पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. कैसी रही उनकी ये तूफानी शतकीय पारी आइये जानते हैं.
Rahmanullah Gurbaz और इब्राहिम जादरान के बीच सबसे बड़ी साझेदारी
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच दूसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान ने जोरदार शुरुआत की. टीम के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz)और इब्राहिम जादरान ने 256 रन की साझेदारी की और अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। यह अफगानिस्तान की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी. इससे पहले मोहम्मद शहजाद और करीम सादिक (16 अगस्त 2010-बनाम स्कॉटलैंड) के बीच दूसरे विकेट के लिए 218* रन की साझेदारी हुई थी.
रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने शानदार पारी खेली
आपको बता दें कि इस दौरान अफगानिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतक जड़ा. लेकिन रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) का शतक शानदार था. अफगानिस्तान का पहला विकेट 37वें ओवर की पहली गेंद पर गिरा. गुरबाज 125 गेंदों पर 145 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 8 छक्के लगाए. इसके मुताबिक रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने सिर्फ 21 गेंदों में 100 रन बनाए और बाकी 45 रनों के लिए उन्हें 104 गेंदों का सहारा लेना पड़ा. बता दें कि गुरबाज को शाकिब अल हसन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.
रहमानुल्लाह गुरबाज़ का आईपीएल करियर
आपको बता दें कि वनडे में रहमानुल्लाह (Rahmanullah Gurbaz)का यह चौथा शतक था. इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में उनके नाम 2 अर्धशतक भी हैं. इसके अलावा मालूम हो कि रहमानुल्लाह गुरबाज आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े थे. उन्होंने इसी सीजन में आईपीएल में डेब्यू किया था. गुरबाज ने 20.6 की औसत से 227 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 133.5 रहा. आईपीएल 2023 में उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी देखने को मिले.
ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खौफ में है रोहित शर्मा, अपनी टीम पर नहीं भरोसा, टेस्ट सीरीज जीतने के लिए आजमाया ये टोटका