Jasprit Bumrah: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को सुपर-8 के पहले मैच में भारत के हाथों 47 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी. इस मैच में शानदार लय में चल रहे अफगानी बल्लेबाज भारतीय बॉलिंग लाइनअप के सामने ढेर हो गए. विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मारने की धमकी दे डाली थी.
दुनिया के घातक तेज गेंदबाज जस्सी को शायद उनकी धमकी चुभ गई और उन्होंने इसे दिल पर ले लिया, जस्सी तो जस्सी ठहरे. उन्होंने गुरबाज को आउट कर सारी हेकड़ी निकाल दी. आइए जानते हैं मैच से पहले गुरबाज ने क्या कहा था?
गुरबाज ने भारतीय गेंदबाजों को दी थी चेतावनी
- भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले ICC ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ का एक वीडियो शेयर किया था.
- जिसमें गुरबाज ने खुले शब्दों में भारतीय टीम के गेंदबाजों को चेतावनी दी थी. उन्होंने बातचीत करते हुए कहा था कि,
''भारत की टीम में 5 गेंदबाज बॉलिंग करते हैं. मुझे बुमराह के साथ नहीं. बल्कि दूसरे बॉलर आए और वो मेरा विकेट ले सकता है. अगर, चांस मिला तो मिला को खुलकर बड़े प्रहार करूंगा.''
''मुझे आउट करेंगे तो मैं मारूंगा''
भारत से मिली हार के बाद गुरबाज का वीडियो सोशल मीडिया पर दोबारा वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने भारतीय गेंदबाजों हलके में लेने की हिमाकत की थी, उन्होंने मैच से पहले कहा था कि
''बुमराह या अर्शदीप या सिराज, अगर मेरी एरिया में बॉल फेंकी तो मैं मारूंगा. ये आउट करेंगे और मैं मारूंगा."
Jasprit Bumrah ने अफगानी बल्लेबाजों को किया आउट
- अफगानिस्तान के खिलाड़ी मैच से पहले अति उत्साहित नजर आए. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को हलके में लेकर बड़ी गलती कर दी शायद वह भूल गए कि वह दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों का सामना करेंगे.
- जब 20 जून को गुरबाज का सामना जसप्रीत बुमराह से हुआ तो उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि उनके खिलाफ बैटिंग कैसे करनी है.
- गुरबाज ने बुमराह की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट्स खेलना चाहा, लेकिन, बुमराह ने समझदारी दिखाई और स्लॉअर-वन के छाल में फंसा लिया.
- इस तरह गुरबाज को बुमराह के ओवरे में अपनी विकेट गंवानी पड़ गई, उनकी पारी 11 रनों पर सिमेट गई.
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने छीनी विराट कोहली की बादशाहत, वर्ल्ड कप 2024 में ये कारनामा कर बने ‘किंग’