पुजारा और रहाणे को ड्रॉप करने से पहले विराट कोहली को करना चाहिए खुद को बाहर, आकड़े चौकाने वाले

author-image
Sonam Gupta
New Update
इंजमाम उल हक ने की भारतीय क्रिकेट की तारीफ, कहा- जो काम ऑस्ट्रेलिया नहीं कर सका, भारत ने किया

भारतीय क्रिकेट टीम आज दुनिया की सबसे मजबूत टेस्ट टीमों में से एक है। टीम में क्वालिटी गेंदबाज, अनुभवी बल्लेबाज व लाजवाब स्पिनर्स मौजूद हैं। मगर भारत को WTC फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार का मुख्य कारण रही भारत की लचर बल्लेबाजी। इतने बड़े-बडे़ बल्लेबाजों के होते हुए भारत की ओर से एक भी अर्धशतक नहीं लगा। अब कुछ खिलाड़ियों पर ड्रॉप किए जाने का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन इससे पहले Virat Kohli को अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए।

WTC फाइनल में पूरी बल्लेबाजी हुए फ्लॉप

Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के 2 सालों के संघर्ष व मेहनत पर पानी फिर गया, जब भारत WTC फाइनल नहीं जीत सका। इस बड़े मैच में भारत की वर्ल्ड क्लास बल्लेबाजी इकाई फुस्स हो गई। जी हां, Virat Kohli,चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत जैसे क्वालिटी बल्लेबाजों की मौजूदगी में भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए और दूसरी पारी में तो 170 पर ही पूरी टीम ढ़ेर हो गई।

भारत की बल्लेबाजी के फ्लॉप शो ने सभी को निराश किया। अब ऐसा माना जा रहा है कि इस बड़ी हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान Virat Kohli अपनी टीम में बदलाव की ओर देख सकते हैं। चर्चा है कि चेतेश्वर पुजारा व अजिंक्य रहाणे पर भी तलवार लटक सकती है। मगर इससे पहले हम आपको कुछ ऐसे आंकड़े दिखाएंगे, जिसे देखकर आपको भी यही लगेगा की Virat Kohli किसी को ड्रॉप करने से पहले खुद के आंकड़ों को सुधार लें।

2020 से सबसे खराब विराट का औसत

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। उनकी कंसिस्टेंसी उनकी सबसे बड़ी ताकत है। मगर पिछले कुछ वक्त से विराट की बल्लेबाजी बहुत ही निराशाजनक रही है। लगभग 2 सालों से उनका बल्ला शतक के सूखे से जूंझ रहा है।

इतना ही नहीं विराट इस दौरान कोई प्रभावी पारी भी नहीं खेल सके हैं और उनका औसत 24.64 का रहा है। इस दौरान वह 14 पारियों में सिर्फ 345 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। ये आंकड़े वाकई भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है। WTC फाइनल की बात करें, तो Virat Kohli ने पहली पारी में 44 रन बनाए थे और दूसरी पारी में वह 13 रन पर ही आउट हो गए। दोनों बार विराट का विकेट काइल जैमिसन ने चटकाया।

रहाणे-पुजारा के भी देखिए आंकड़े

Virat Kohli

भारत की टेस्ट बल्लेबाजी इकाई में विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की खास भूमिका है। ये तीनों ही अनुभवी बल्लेबाज हैं, जो यदि एक बार क्रीज पर सेट हो जाएं, तो विपक्षी टीम को मैच से बाहर कर सकते हैं। मगर बदकिस्मती से तीनों ही बल्लेबाज WTC फाइनल में कुछ खास नहीं कर सके।

ऊपर हमने विराट के आंकड़ों को बताया है, लेकिन क्या आप जानते हैं इन तीनों ही खिलाड़ियों में 2020 एक जनवरी से अब तक सबसे बेहतर आंकड़े अजिंक्य रहाणे के हैं। उन्होंने 20 पारियों में 28.15 के औसत से 535 रन बनाए हैं। इस दौरान रहाणे ने मेलबर्न में 112 रनों की अहम व शतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा भी पिछले कुछ वक्त से फॉर्म से संघर्ष कर रहे हैं। फिर भी वह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, क्योंकि उन्होंने 20 पारियों में 26.35 के औसत से 527 रन बनाए हैं। नीचे आप आंकड़ों को एक साल देख सकते हैं:-

28.15 - अजिंक्य रहाणे (20 inns, 535 runs)
26.35 - चेतेश्वर पुजारा (20 inns, 527 runs)
24.64 - विराट कोहली (14 inns, 345 runs)

अंजिक्य रहाणे विराट कोहली टीम इंडिया चेतेश्वर पुजारा भारत बनाम न्यूजीलैंड