IPL में पहली बार हुई पानीपत के लड़के की एंट्री, बचपन से ही गेंद-बल्ले से था प्यार, जानिए MI पलटन में शामिल हुए राघव गोयल की कहानी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL में पहली बार हुई पानीपत के लड़के की एंट्री, बचपन से ही गेंद-बल्ले से था प्यार, जानिए MI पलटन में शामिल हुए राघव गोयल की कहानी

23 दिसंबर को कोच्चि में हुए आईपीएल ऑक्शन के महाकुंभ में सभी फ्रेंचाइजी ने जमकर पैसे लुटाए। वहीं, मुंबई इंडियंस ने भी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीदने के लिए जमीन आसमान एक कर डाला। इसी बीच फ्रेंचाइजी ने हरियाणा के पानीपत में रहने वाले 21 वर्षीय राघव गोयल (Raghav Goyal) को भी अपनी पलटन का हिस्सा बनाया। उन्होंने राघव को बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये में खरीदा गया। इसके बाद से ही उनके घर में जश्न का माहौल छाया हुआ है। तो चलिए जानते हैं इस खुशी के अवसर पर राघव और उनके घर वालों का क्या कहना है....

Raghav Goyal को MI में देख खुशी से झूम उठा परिवार

publive-image

मुंबई इंडियंस ने मिनी ऑक्शन में हरियाणा के पानीपत की गीता कॉलोनी में रहने वाले 21 साल के राघव गोयल (Raghav Goyal) को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में अपनी पटलन का हिस्सा बनाया है। वह आईपीएल की इतिहास में पानीपत की ओर से जाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। दरअसल, आईपीएल में यह पहला मौका है जब पानीपत के किसी खिलाड़ी को इस टूर्नामेंट के लिए चुना गया है। वहीं, राघव को आईपीएल का हिस्सा बनते देख उनके परिवार वाले काफी खुश हैं, जिसके बाद से उनके घर में शुक्रवार से ढोल बज रहे हैं। इस बीच दोस्तों ने उन्हें कंधे पर बिठाकर इस खुशी की बधाई दी।

बचपन से IPL का हिस्सा बनना चाहते थे Raghav Goyal

Raghav Goyal

IPL में चयन हो जाने के बाद जब उनका इंटरव्यू लिया गया तो उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही आईपीएल का हिस्सा बनना चाहते थे। उन्होंने (Raghav Goyal) एक इंटरव्यू के दौरान कहा,

"बहुत अच्छा लग रहा है कि उनका चयन हो गया है। बचपन से उनका गोल था कि वे IPL खेले। आखिरकार अब वह सपना साकार होता नजर आ रहा है। राघव ने कहा कि IPL में वे अपना 'द बेस्ट' देंगे। क्योंकि यहां के बाद उनका अगला सपना इंडिया के लिए खेलना है।"

Raghav Goyal ने अपने चयन का किया खुलासा

Raghav Goyal

राघव (Raghav Goyal) ने आगे बातचीत करते हुए बताया कि उनका चयन कैसे हुआ। उन्होंने बताया,

"सबसे पहले स्टेट के मैच हुए थे। जिनमें सिलेक्टर आए हुए थे। वहां मेरी गेंदबाजी देखने के बाद सिलेक्टरों ने उन्हें IPL ट्रायल के लिए बुलाया। जहां जहीर खान, राहुल द्रविड़, किरण, रोहित शर्मा, पार्थिव पटेल जैसे बड़े दिग्गज थे। वहां करीब 3 बार ट्रायल लिया गया। ट्रायल भी काफी अच्छा था। हालांकि ट्रायल काफी टफ था। सब कुछ मेरे फेवर में हुआ, मुझे काफी अच्छा लग रहा है।"

इन दिग्गजों को मानते हैं Raghav Goyal अपना आइडल

publive-image

आईपीएल में खेलने की चाह रखने वाला ये खिलाड़ी एमएस धोनी या विराट कोहली को नहीं बल्कि शेन वॉर्न और राशिद खान को अपना आइडल मानता है। अपने आइडल का खुलासा करते हुए राघव (Raghav Goyal) ने कहा,

"मैं स्पिन बॉलिंग करता हूं। मैं लेफ्ट हैंड बॉलर हूं। मेरा आइडल शेन वॉर्न और राशिद खान हैं। जिनकी बॉलिंग के जादू में हर कोई फंसता है। मुझे यहां तक पहुंचानें में मम्मी-पापा का बहुत सहयोग रहा है। पापा ने खूब भाग-दौड़ की है। मां हमेशा पॉजिटिव बातें कर मुझ में सकारात्मक ऊर्जा भरती है। भइया भी बहुत सपोर्ट करते हैं।"

हाथ में गेंद पकड़कर सोते थे राघव

Raghav Goyal

राघव के पिता दिनेश गोयल ने उनके संघर्षों के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए काफी मेहनत की है। उन्हें सिर पर क्रिकेटर बनने का जुनून इस कदर सवार था कि वे हाथ में गेंद पकड़कर सोते थे। उनके पिता का मानना है कि  जो बच्चे किसी भी क्षेत्र में मेहनत कर रहे हैं, वह हिम्मत न हारें। वहीं, दिनेश अपने बेटे के सिलेक्शन को लेकर काफी खुश हैं। ऐसे में उन्होंने कहा है कि राघव ने न केवल पानीपत, बल्कि हरियाणा का नाम रोशन किया है।

बोली के दौरान आत्मा से आवाज आ रही थी कि उसका IPL का सिलेक्शन होगा। दोपहर 1 बजे से चल रही बोली के दौरान शाम 6 बजे बेटे राघव का बोली में नाम आया। इसी के साथ बता दें कि दिनेश कार्टन वेस्ट का काम करते हैं। इसके अलावा उनकी माँ दीपिका गोयल का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी राघव इतनी जल्दी इतना अचीव कर लेगा। राघव ने खूब मेहनत की। उसका सलेक्शन हो गया है। इससे बड़ी मेरे लिए कोई खुशखबरी नहीं है। हम दोनों का ही विश्वास था कि चयन जरूर होगा।

Mumbai Indians IPL 2023