महिला टी-20 चैलेंज में 5 विकेट अपने नाम करके राधा यादव ने रच दिया एक इतिहास, बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Published - 10 Nov 2020, 01:07 PM

खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग 13वें सीजन की तरह ही यूएई में सोमवार को महिला टी20 चैलेंज में खेले गए फाइनल मुकाबले में ट्रेलब्लेज़र्स की टीम ने सुपरनोवाज को 16 रन से हराकर इस चैलेंज में अपना पहला खिताब अपने नाम किया. वहीं सुपरनोवाज की स्पिन गेंदबाज राधा यादव ने ट्रेलब्लेज़र्स के खिलाफ पांच विकेट लेकर एक नया इतिहास रच दिया.

ट्रेलब्लेज़र्स ने जीता अपना पहला खिताब जीता

Image

सोमवार को यूएई के शारजाह में खेले गए महिला टी20 चैलेंज के फाइनल मुकाबलें में ट्रेलब्लेज़र्स ने सुपरनोवाज को 16 रन से हराकर इस चैलेंज के खिताब अपने नाम किया. तो वहीं इस मैच में ट्रेलब्लेज़र्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवाज के सामने महज एक 118 रन का लक्ष्य रखा था.

लेकिन जबाव में उतरी सुपरनोवाज की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन एक तरफ टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर टीम को जिताने की पूरी कोशिश में लगी थी. लेकिन मैच के दौरान उनके पैर में इंजरी आ जाने के बाद भी वो मैदान से बाहर नहीं गई और टीम के लिए खेलती रही.

लगभग आखिरी के ओवर में उनके आउट होते ही टीम का जितना ना मुमकिन साबित हो गया था. जिसका ट्रेलब्लेज़र्स ने फायदा उठाते हुए इस मुकाबले को जीत लिया और खिताब अपने नाम किया. इस मैच में दोनों ही टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया.

अनोखा इतिहास रचने वाली राधा यादव

IndianPremierLeague on Twitter:

इस मुकाबलें में युवा स्पिन गेंदबाज राधा यादव ने अपनी गेंदबाजी से हर क्सिसी को हैरान कर दिया. सुपरनोवाज की गेंदबाजी राधा ने अपनी घातक गेंदबाजी से ट्रेलब्लेज़र्स की बल्लेबाजी को हिलाकर रख दिया. इस मैच में राधा ने 4 ओवर में 4 की इकॉनमी से 16 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए.

राधा जियो महिला टी20 चैलेंज में पहली महिला गेंदबाज है जिन्होंने एक ही मैच में 5 विकेट अपने नाम किए. उनसे पहले अभी तक इस कारनामे को कोई महिला गेंदबाज नहीं कर सका है. साथ ही अब पांच विकेट लेने के क्लब में शामिल होने वाली पहली गेंदबाज है.

राधा यादव की गेंदबाजी का शिकार हुए ये खिलाड़ी

Twitter Reactions: Chamari Athapaththu, Radha Yadav smother Trailblazers to book finals berth for Supernovas

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली ट्रेलब्लेज़र्स टीम की स्पिन गेंदबाज राधा यादव ने अपनी गेंदबाजी से सोमवार को हुए महिला टी20 चैलेंज के महिला में उन्होंने एक इतिहास रचते हुए 5 विकेट लिए अपने नाम किए. साथ ही उन्होंने अपनी गेंदबाजी का शिकार दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, सोफी और झूलन गोस्वामी को अपना शिकार बनाया.

Tagged:

स्मृति मंधाना महिला टी-20 चैलेंज