Rachin Ravindra: वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट शुरू हो चुका है और पहला मैच न्यूजीलैंड और मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के बीच खेला जा चुका है. इस मैच में न्यूजीलैंड के युवा और नए खिलाड़ियों ने सबका ध्यान खींचा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मैच में भारतीय मूल के रचिन रवींद्र ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 123 रन बनाए. रचिन को केन विलियमसन की जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया. इस शानदार प्रदर्शन के बाद फैंस कीवी खिलाड़ी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कीवी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड के बारे में बताते है ...
गर्लफ्रेंड प्रेमिला मोरार को लेकर चर्चा में Rachin Ravindra
आपको बता दें कि रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं. मैच के बाद रचिन के साथ उनके नाम की भी खूब चर्चा हुई. रचिन के माता-पिता दोनों भारतीय हैं और उनके नाम के पीछे एक दिलचस्प कहानी है. रचिन के माता-पिता सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बड़े प्रशंसक हैं और उन्होंने अपने बेटे का नाम इन दोनों के नाम पर रखा है. इसके अलावा रचिन ने न सिर्फ अपने नाम से बल्कि अपनी बल्लेबाजी से भी क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा. इसके अलावा कीवी खिलाड़ी अपनी गर्लफ्रेंड प्रेमिला मोरार को लेकर भी चर्चा में हैं.
रचिन रवींद्र की गर्लफ्रेंड बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत हैं
आपको बता दें कि कीवी क्रिकेटर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) की गर्लफ्रेंड प्रेमिला मोरार भी भारतीय मूल की हैं. रचिन की गर्लफ्रेंड प्रेमिला मोरार बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत हैं. इस बात का पता उनकी सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीरों को देखकर लगाया जा सकते है. प्रेमिला अक्सर रचिन के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अगर कीवी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड की बात करें तो वह ऑकलैंड के पास एक छोटे से गांव पुकेकोहे ईस्ट में रहती है. हालाँकि उनके माता-पिता भी भारतीय मूल के हैं.
प्रेमिला मोरार पेशे से एक फैशन डिजाइनर
अगर हम उनके पेशे की बात करें तो वह पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं और वह न्यूजीलैंड के एक मशहूर फैशन ब्रांड से जुड़ी हुई हैं. प्रेमिला मोरार अक्सर इंटरनेट पर फैन्स को अपने डिजाइन्स और कलेक्शन के बारे में अपडेट देती रहती हैं. आपको बता दें कि रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) की गर्लफ्रेंड प्रेमिला मोरार को क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं थी लेकिन रवींद्र से मिलने के बाद उन्होंने मैच देखना शुरू कर दिया और अब उन्हें इस खेल में काफी दिलचस्पी है.
रचिन रवींद्र ने शानदार प्रदर्शन किया
गौरतलब है कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए विश्व कप 2023 के पहले मैच में रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया है. इस मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 10 ओवर में 76 रन देकर 1 महत्वपूर्ण विकेट लिया. इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी और 96 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 123 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड को 9 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया है.
ये भी पढ़ें: BCCI की इस शर्मनाक हरकत ने पूरी दुनिया में कराई भारत की बेइज्जती, पाकिस्तान भी छिड़क रहा है जख्मों पर नमक