IPL 2024: 5 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने अभियान की शुरुआत 22 मार्च से करने जा रही है, जहां उसका सामना आरसीबी से होने वाला है. आईपीएल 2023 में एमएस धोनी की ओर से शानदार कप्तानी देखी गई थी और टीम के सभी खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया था. इस बार भी सीएसके के खिलाड़ियों से इसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
हालांकि सीएसके ने आईपीएल 2024 (IPL 2024)से पहले ऋतुराज गायकवाड़ को नया कप्तान घोषित कर दिया है. वहीं टीम ने आईपीएल 2024 (IPL 2024)ऑक्शन में कुछ नए खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ जोड़ा था और बेशुमार पैसे भी खर्च किए थे.
इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं सीएसके के वे 3 धुरंधर खिलाड़ी की,जो इस सीज़न शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को चैंपियन भी बना सकते है. ये खिलाड़ी शानदार फॉर्म में भी है.
रचिन रवींद्र
19 दिसंबर को दुबई में हुए मिनी ऑक्शन में रचिन रवींद्र को सीएसके ने अपने दल का हिस्सा बनाया था. उन्होंने भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. सलामी बल्लेबाज़ के रूप में रचिन रवींद्र को मौका मिल सकता है. क्योंकि टीम के नियामित बल्लेबाज़ डेवॉन कॉन्वे चोट के कारण बाहर हो चुके हैं. ऐसे में रवींद्र को मौका मिलने की उम्मीद है.
वे सीएसके के लिए इस बार सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने हाल ही में न्यूज़ीलैंड के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपने आखिरी टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 68 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा विश्व कप 2023 में भी उन्होंने न्यूज़ीलैंड के लिए कई अहम पारियां खेली थी. उन्होंने 10 मैच में 59.4 की औसत के साथ 594 रनों को अपने नाम किया था, जिसमें 3 शतक के अलावा 2 अर्धशतक शामिल है.
उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए सीएसके ने मिनी ऑक्शन में भरोसा जताया और 1.8 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था.ऐसे में अगर वे आईपीएल में अपने बल्ले से कोहराम मचाएंगे तो विरोधी टीम के लिए टेंशन हो सकती है. उनके टी-20 करियर पर नज़र डालें तो उन्होंने अब तक 20 टी-20 मैच में 16.46 की औसत के साथ 214 रन बनाए हैं.इसके अलावा गेंदबाज़ी में भी उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किया है.
19 दिसंबर को हुए मिनी ऑक्शन में समीर रिज़वी को सीएसके ने 8.4 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. समीर आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप खिलाड़ी भी बने थे.समीर सीएसके के लिए सबसे अहम हथियार साबित हो सकते हैं. उन्होंने अपना जलवा यूपी टी-20 लीग 2023 में दिखाया था. समीर रिज़वी ने इस लीग में 50.56 की औसत के साथ 455 रनों को अपने नाम किया था.
इसके अलावा 2 शतक के अलावा 1 अर्धशतक अपने नाम किया था. समीर ने 122 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. खास बात ये रही थी कि उन्होंने खेले गए 10 मैच में 35 छक्कों के अलावा 38 चौके अपने नाम किया था. ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में समीर रिज़वी शानदार खेल दिखा सकते हैं.
समीर के पास वो काबिलियत है कि वे अपने दम पर विरोधी गेंदबाज़ों का धुआं उड़ा सकते हैं. समीर के घरेलू टी-20 आकंड़ों पर नज़र डाला जाए तो उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. समीर ने 11 टी-20 मैच में 49.16 की औसत के साथ 295 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है.
तुषार देशपांडे
लिस्ट में अगला नाम तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांडे का है, जिन्होंने आईपीएल 2023 में कमाल की गेंदबाज़ी की थी. उन्होंने पूरे सीज़न सीएसके के लिए अपनी गेंदबाज़ी से विरोधी बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए थे.तुषार ने आईपीएल 2023 में खेले गए 16 मैच में 26.88 की औसत और 9.92 की इकोनॉमी रेट के साथ गेंदबाज़ी की थी और 21 बल्लेबज़ों को अपना शिकार बनाया था. तुषार सीएसके के लिए छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हुए थे.
उन्हें सीएसके ने साल 2022 में 20 लाख रुपये खर्च कर टीम का हिस्सा बनाया था. वहीं हालिया प्रदर्शन की बात करें तो पांडे ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में कमाल का प्रदर्शन किया है. तुषार ने छत्तिसगढ़ के खिलाफ 5 विकेट अपने नाम किया था. इसके अलावा उन्होंने क्वार्टरफाइनल मैच में बड़ौदा के खिलाफ 123 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने खेले गए 7 रणजी मैच में 14 विकेट अपने नाम किया था और मुंबई के लिए अहम भूमिका निभाई थी.
फाइनल में भी तुषार ने विदर्भ के खिलाफ दूसरी पारी में 2 विकेट लिया था. ऐसे में आईपीएल 2024 में तुषार एक बार फिर सीएसके के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.