Team India: अगले महीने 5 अक्टूबर से देश में वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो रहा है. इसके लिए टीम इंडिया (Team India) ने पिछले मंगलवार 5 सितंबर को ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया था. इसी कड़ी में अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने इस मेगा इवेंट के लिए केन विलियमसन की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस टीम में भारतीय मूल के 2 खिलाड़ियों को शामिल किया है.
रचिन रवींद्र बनेंगे Team India के लिए मुसीबत
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप 2023 के लिए ईश सोढ़ी और रचिन रवींद्र को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। ईश सोढ़ी पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं। वहीं, उनका जन्म न्यूजीलैंड में हुआ था लेकिन उनके पिता भारत से हैं। ईश सोढ़ी सोढ़ी को तो सभी जानते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर रचिन रवींद्र के नाम की काफी चर्चा हो रही है, जो मेगा इवेंट में टीम इंडिया (Team India) के लिए मुसीबत बनेंगे.
रचिन के पिता भारत से रखते ताल्लुक
रचिन रवींद्र की बात करें तो उनका जन्म 18 नवंबर 1999 को न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन में हुआ था. उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और बेंगलुरु कर्नाटक के रहने वाले हैं. 90 के दशक में वह न्यूजीलैंड चले गए और रचिन का जन्म वेलिंग्टन में हुआ। कम उम्र में ही रचिन ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अंडर-19 और फिर राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई. उन्होंने इसी साल सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.
रचिन रवींद्र का नाम टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी के नाम से लिया गया है. आपको बता दें कि रचिन के पिता रवि कृष्णमूर्ति को क्रिकेट का बहुत शौक है और वह भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के प्रशंसक हैं. जब उनके बेटे का जन्म हुआ तो उन्होंने उसका नाम सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम पर रखने का फैसला किया . उन्होंने राहुल के रा और सचिन के चिन को मिलाकर नाम रखने का फैसला किया . इस तरह नाम रचिन पड़ गया.
टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए खतरा बन सकते
वह 2016 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप और 2018 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा थे। आईसीसी ने 2018 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के समापन के बाद रवींद्र को टीम के उभरते सितारे के रूप में नामित किया। जून 2018 में उन्हें 2018-19 सीज़न के लिए वेलिंगटन के साथ अनुबंध से सम्मानित किया गया। रचिन रवींद्र के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक न्यूजीलैंड टीम के लिए 3 टेस्ट, 5 वनडे और 17 टी20I मैच खेले हैं. जिन्होंने क्रमश: 5,4,10 विकेट लिए हैं. उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 73, 86, 128 रन बनाए हैं. उन्होंने आगे कहा कि रचिन बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं, जो टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.