IPL 2024 में इस विदेशी खिलाड़ी पर होगी पैसों की बरसात, टूट जाएगा सैम करन का 18.5 करोड़ का रिकॉर्ड
IPL 2024 में इस विदेशी खिलाड़ी पर होगी पैसों की बरसात, टूट जाएगा सैम करन का 18.5 करोड़ का रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग के अगले संस्करण (IPL 2024) को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच आईपीएल 2024 चर्चा में बना हुआ है। क्योंकि इसके बाद फ्रेंचाइजी अपने रिटेन और रिलीजी खिलाड़ियों का खुलासा करेंगी। जहां कुछ टीमें अपने पुराने खिलाड़ियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट बरकरार रखना चाहेंगी, वहीं कई फ्रेंचाइजी नए खिलाड़ियों को रिलीज कर देगी।

इस बीच एक नाम काफी सुर्खियां बटोर रहा है। विश्व कप 2023 में धमाकेदार बल्लेबाजी कर इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 के लिए दावेदारी ठोक दी है। यह बल्लेबाज आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में सबसे महंगा साबित हो सकता है।

IPL 2024 में इस विदेशी खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बरसात

IPL 2024

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। गेंदबाजों और बल्लेबाज अपनी काबिलियत से फैंस को अपना दीवाना बना रहे हैं। इसी बीच न्यूजीलैंड टीम के स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

उन्होंने बल्ले और गेंद से विस्फोटक प्रदर्शन किया और अपनी टीम को मजबूती दी। इसके बाद से ही वह सुर्खियों में आ गए और कयास लगाए जाने लगे कि IPL 2024 की नीलामी में रचिन रवींद्र पर फ्रेंचाइजी खूब पैसा खर्च कर सकती हैं। वह आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकती हैं।

IPL 2024 ऑक्शन में तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड

Rachin Ravindra

ग़ौरतलब है कि रचिन रवींद्र आईपीएल के इतिहास के सबसे महँगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। इस मामले में वह पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर सैम करन का भी रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जो आईपीएल के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। पिछले कुछ समय से रचिन रवींद्र का प्रदर्शन दमदार रहा है।

उन्होंने अब तक न्यूजीलैंड के लिए 18 T20I मैच खेले हैं, जिसमें 145 रन बनाए और 11 विकेट भी झटकाई हैं। इसके अलावा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भी उनका जलवा देखने को मिल रहा। लिहाज़ा, ऐसे में ये कहना ग़लत नहीं होगा कि रचिन रविंद्र IPL 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर