4,4,4,4,4,4…, CSK कैंप में IPL 2025 के लिए प्रैक्टिस कर रहे आर अश्विन ने बल्ले से मचाया बवाल, ठोक डाला 124 रन का धुंआधार शतक
Published - 03 Mar 2025, 10:03 AM

Table of Contents
R Ashwin: टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान क्रिकेट छोड़ने के मन बना लिया था. लेकिन, अश्विन संन्यास लेने के बाद आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम में खेलते हुए नजर आएंगे. उन्होंने 18वें सीजन के लिए तैयारियां भी शुरु कर दी है. इस बीच आर अश्विन (R Ashwin) का गेंद नहीं बल्कि बल्ले से विकराल रूप देखने को मिला. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज इतनी गेंदों में 125 रन ठोक दिए.
R Ashwin ने खेली 124 रनों की यादगार पारी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/03/gphHxTi0DRpHsuiYV0tC.jpg)
रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को विश्व भर में अपनी फिरकी के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपनी घातक बॉलिंग के दम टेस्ट में 500 से ज्यादा विकेट भी लिए. लेकिन, अश्विन ने अपनी छपी एक ऑल राउंडर के रूप में पेश की. उन्होंने विकेटों के साथ साथ रन भी बनाए हैं. अश्विन ने भारत के लिए शतक भी बनाए हैं, यही कारण है कि वह ऑल राउंडर की श्रेणी में आते हैं.
बात साल 2013 की है. जब कोलकाता में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा था. इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने 177 रनों की पारी खेली थी. लेकिन, सुर्खियों में ऑफ स्पिनर आर अश्विन आए. जिन्होंने 8वें पायदान पर 210 गेंदों का सामना किया और 124 रनों की यादगार पारी खेली. अश्विन की इस शतकीय पारी को आज भी याद किया जाता है.
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/03/kvZ7zhc6jzImQvT1zr4u.png)
टेस्ट में अश्विन जड़ चुके हैं 6 शतक
क्रिकेट की दुनिया में ऐसे बहुत कम खिलाड़ी है. जिन्होंने टेस्ट में 537 विकेटे ली और उससे साथ-साथ बल्लेबाजी करते हुए शतक भी लगाए हो. लेकिन, यह कारनामा रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने किया है. उन्होंने अपनी बॉलिंग के साथ साथ बल्लेबाजी का भी लोहा मनवाया है. उन्होंने टेस्ट में 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 6 शतक बनाए हैं. जबकि वनडे में उनके नाम 65 रनों की पारी दर्ज है.
संन्यास के बाद अश्विन IPL में मचाएंगे धमाल
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. 18वें सीजन से पहले सभी टीमें ने अपने कैंप लगाकर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देना शुरु कर दिया है. वहीं इटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा करने के बाद रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) आईपीएल में CSK के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. चेन्नई ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस फ्रेंचाइजी से पहले भी खेल चुके हैं. साल 2009 में इस टीम का हिस्सा बने थे और अब तक चेन्नई के लिए 7 सीजन खेल चुके हैं.
Tagged:
r ashwin csk IND vs WI IPL 2025ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर