अश्विन-विराट और जो रूट को टेस्ट प्लेयर नहीं मानते हरभजन सिंह, खुद ऐसा ट्वीट कर बुरी तरह फंसे दिग्गज

Published - 05 Jul 2023, 07:33 AM

अश्विन-विराट और जो रूट को टेस्ट प्लेयर नहीं मानते हरभजन सिंह, खुद ऐसा ट्वीट कर बुरी तरह फंसे दिग्गज

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अक्सर अपने किसी ना किसी बयान को लेकर सुर्खियों में बन ही रहते हैं. हाल ही में उन्हेंने टेस्ट प्रारूप में मौजूदा 5 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बारे में टिप्पणी करते हुए कुछ ऐसी प्रतिक्रिया दे दी है जो शायद भारतीय फैंस को पसंद ना आए. उन्होंने अपनी लिस्ट में विदेशी खिलाड़ियों को तवज्जो देते हुए भारतीयों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है. जिन्होंने दुनियाभर में अपने प्रदर्शन का डंका पीटा है और अभी भी बेहतर खेल प्रदर्शन से लोगों को प्रभावित कर रहे हैं. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को अपने इस रवैये के लिए काफी खरी खोटी भी सुनने को मिल रही है. क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं.

इन 5 खिलाड़ियों को भज्जी ने बताया बेस्ट

nathan lyon steve smith

दरअसल हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने जिन 5 बेस्ट टेस्ट क्रिकेटरों का नाम अपनी लिस्ट में चुना है उनमे 2 भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि इसमें ना तो आर अश्विन हैं और ना ही विराट कोहली जैसे बड़े दिग्गज का नाम है. इस टॉप- 5 प्लेयर्स की लिस्ट में 2 भारतीय के साथ 2 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का नाम भी शामिल है. जबकि इंग्लैंड की ओर से एक क्रिकेटर इसमें जगह बनाने में कामयाब रहा है.

कंगारू टीम से जहां उन्होंने दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन को चुना है. तो वहीं बल्लेबाज के तौर पर स्टीव स्मिथ का नाम शामिल किया है. जबकि भारत की ओर से भज्जी ने ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा का नाम अपनी लिस्ट में शामिल किया है. वहीं अंग्रेजी टीम से कप्तान बेन स्टोक्स को उन्होंने वर्तमान समय का टॉप 5 टेस्ट क्रिकेटरों में बेस्ट बताया है.

एशेज से बाहर हुए नाथन लियोन

Nathan Lyon

नाथन लियोन (Nathan Lyon) की बात करें तो इन दिनों इंग्लैंड में खेले जा रहे एशेज सीरीज का वो हिस्सा थे. लेकिन, उन्हें लॉर्ड्स में दूसरे मैच में फील्डिंग के दौरान उन्हें पिंडली की चोट से जूझना पड़ा. उनकी ये इंजरी इतनी गंभीर थी कि उन्हें पूरे श्रृंखला से बाहर होना पड़ा है. हालांकि इस दौरान उन्होंने लगातार 100 टेस्ट मुकाबले के खेलने का इतिहास रचा है. वहीं स्टीव स्मिथ की बात करें तो वो इंग्लैंड के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच 6 से 10 जुलाई को हेडिंग्ले में होने वाले मैच में खेलने उतरेंगे.

अश्विन-विराट और जो रूट को लिस्ट से बाहर देख भड़के लोग

virat kohli joe root-1

टेस्ट फॉर्मेट में 8 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली को हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपनी लिस्ट में जगह तक नहीं दी है. उन्होंने इस फॉर्मेट में 7 दोहरे शतक और 28 शतक जड़ चुके हैं. इतना ही नहीं उनका बल्लेबाजी औसत भी 48.73 का रहा है. वहीं उन्होंने 28 अर्धशतक भी जड़े है. उनकी ये उपलब्धि ही अपने आप में बड़ी कामयाब है. इसके अलावा उन्होंने आर अश्विन को भी नजरअंदाज कर दिया. जिन्होंने टेस्ट में 474 विकेट लेने के साथ ही 3 हजार से ज्यादा रन भी बनाए है.

इस दौरान वो 5 शतक और 13 अर्धशतक जड़ने का भी कारनामा कर चुके हैं और अभी भी अपने प्रदर्शन से लोगों को प्रभावित कर रहे हैं. इसके बावजूद इन दोनों को नजरअंदाज कर दिया गया. इतना ही नहीं भज्जी ने जो रूट को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जो इस समय में शानदार लय में हैं और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 चक्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भी शामिल थे.

पंत-जडेजा के नाम की गलत स्पेलिंग देख फैंस ने किया दिग्गज को ट्रोल

rishabh pant ravindra jadeja

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए टेस्ट के 5 बेस्ट खिलाड़ियों का चयन किया है. लेकिन, फैंस उन्हें अब उनकी गलती के लिए लगातार ट्रोल कर रहे हैं. उन्होंने सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन के नाम की सही स्पेलिंग लिखी है. इसके अलावा स्टीव स्मिथ से लेकर भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के नाम की गलत स्पेलिंग लिखी है. इसलिए भी उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: 12 साल के लड़के के आगे राशिद खान भी फेल, हाथ नहीं बल्कि पैरों से गेंद को कराता है स्पिन, VIDEO हुआ वायरल

Tagged:

r ashwin joe root harbhajan singh Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.