रोहित की चाल, R. Ashwin ने किया कमाल, अंग्रेज ओपनर को OUT करने के लिए ऐसे बुना जाल, VIDEO हुआ वायरल
रोहित की चाल, R. Ashwin ने किया कमाल, अंग्रेज ओपनर को OUT करने के लिए ऐसे बुना जाल, VIDEO हुआ वायरल

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने टीम को पहली सफलता दिलाई। बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद जैक क्रॉली और बेन डकेट की जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन 12वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए रविचंद्रन अश्विन ने कहानी बदल दी। उन्होंने (R. Ashwin) बेन डकेट को आउट कर इंग्लैंड टीम को पहला झटका दिया।

R. Ashwin ने दिलाई भारत को पहली सफलता

R. Ashwin

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। 25 जनवरी को दोनों टीमों के बीच पहले मुकाबले का पहला मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई इंग्लिश टीम को पहला झटका बेन डकेट के रूप में लगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की समझदारी और रविचंद्रन अश्वविन की शानदार गेंदबाजी के चलते टीम पहली सफ़तला हासिल करने में कामयाब हुई।

दरअसल, हुआ ये कि इंग्लैंड की पारी के 12वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) आए। पांचवीं गेंद उन्होंने बेन डकेट को डाली। गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने की कोशिश की। लेकिन गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से टर्न हुई और पैड्स को जा लगी। ऐसे में भारतीय टीम ने एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

बल्लेबाज ने लिया रिव्यू

हालांकि, अंपायर के इस फैसले पर बेन डकेट को भरोसा नहीं हुआ और उन्होंने डीआरएस का रुख किया और रिव्यू में देखने के बाद पता चला कि गेंद सीधा लेग स्टंप के बेल्स को लगती हुई जा रही थी। इसलिए थर्ड अंपायर ने भी आउट का ही निर्णय लिया। बेन डकेट ने 39 गेंदों में 35 रन बनाए। बता दें कि इस विकेट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) के साथ बातचीत करते दिखाई दिए थे। ऐसे में कहा जा रहा है कि कप्तान के गुरुमंत्र की वजह से रविचंद्रन अश्विन विकेट लेने में कामयाब हुए।

बेन डकेट बने R. Ashwin का शिकार

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां