आर अश्विन सेलेक्टर्स की नहीं है व्हाइट बॉल क्रिकेट में फर्स्ट चॉइस, रिपोर्ट्स के जरिए हुए कई चौंकाने वाले खुलासे
Published - 19 Mar 2022, 08:06 AM | Updated - 24 Jul 2025, 04:16 AM

भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी गेंदबाज़ी से तहलका मचाया है, और बड़े से बड़े बल्लेबाज़ को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. इस वक्त टीम इंडिया के पास टेस्ट में रवि अश्विन से अच्छा स्पिनर कोई नहीं है. हालांकि अश्विन को जितनी सफलता रेड बॉल क्रिकेट में मिली है उतनी इनको लिमिटेड ओवर क्रिकेट में नहीं मिली. अश्विन (R Ashwin) ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी की थी. लेकिन, उम्मीद के मुताबिक कुछ खास नहीं कर पाए.
R Ashwin ने की थी व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी
35 वर्षीय अनुभवी ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने 4 साल बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी पिछले साल T20 वर्ल्डकप से की थी. जिसमें उन्होंने 3 मुकाबलों में 6 विकेट चटकाए थे. इसके बाद अश्विन को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की घरेलू T20I सीरीज़ में भी शामिल किया गया था. जिसमें इन्होंने शुरुआती 2 मुकाबले खेले थे.
इसी के साथ आर अश्विन की जनवरी में टीम इंडिया की वनडे साइड में भी वापसी हुई. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में सेलेक्टर्स ने अश्विन पर काफी भरोसा दिखाया था. अश्विन को इस सीरीज़ में भी शुरुआती दो मुकाबले खिलाए गए थे. जबकि आखिरी मुकाबले में इनको टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. इस सीरीज़ में इनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था.
खासकर मिडिल ओवर्स में इनको विकेट चटकाने के लिए टीम में लाया गया था जो करने में अश्विन खासा नाकाम रहे. इसके बाद अश्विन को अब तक फिर से व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका के खिलाफ हुई व्हाइट बॉल क्रिकेट श्रृंखला में इनका चयन इसलिए नहीं किया गया क्योंकि यह किसी अज्ञात इंजरी से रिकवर कर रहे थे.
व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए अश्विन को नहीं देख रहे हैं सेलेक्टर्स
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम के सीनियर रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी जैसे को खिलाड़ियों को T20 फॉर्मेट में अब कंसीडर नहीं किया जाएगा. हालांकि मोहम्मद शमी तो भारत की वनडे टीम का फिर भी हिस्सा बन सकते हैं. लेकिन, अश्विन (R Ashwin) का फिर से व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करना अब मुश्किल दिखाई दे रहा है.
रिपोर्ट में इस बात का ज़िक्र किया गया है कि भारतीय चयनकर्ता अब कुछ ऐसे खिलाड़ियों की तलाश कर रहे हैं जो ज़्यादा कुशल (मल्टी-स्किल्ड) खिलाड़ी हों. खासकर जो मैदान पर भी तेज़ हों. इसके अलावा बता दें कि अश्विन ने भारत के लिए 113 वनडे और 51 T20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें इन्होंने दोनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 212 विकेट लिए हैं