केएल राहुल-अय्यर को एशिया कप की टीम में देख आर अश्विन ने दिया बड़ा बयान, दोनों खिलाड़ियों को लग सकती है मिर्ची 

author-image
Nishant Kumar
New Update
r ashwin statement on kl rahul and shreyas iyer selection on team india for asia cup 2023

R Ashwin : 30 अगस्त से एशिया कप 2023 शुरू होने वाला है. टीम इंडिया का पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान से है. इसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने कुल 18 सदस्यों को टीम में जगह दी है. 17 खिलाड़ियों को मुख्य टीम में जगह दी गई है, जबकि 1 खिलाड़ी को बैकअप के तौर पर जगह दी गई है. टीम इंडिया के इन 17 खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का भी नाम शामिल है. इसे लेकर अब भारत के दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन (R Ashwin) ने बड़ी प्रतिक्रिया दे डाली है.

R Ashwin ने अय्यर और राहुल पर दी प्रतिक्रिया

R Ashwin

मालूम हो कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोट के कारण लंबे समय से बाहर थे. इस वजह से उन्होंने लंबे समय से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. इसके बावजूद इन दोनों को टीम में जगह दी गई. वो भी ऐसी स्थिति में जब राहुल अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं.

आपको बता दें कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने हाल ही में पत्रकारों से कहा था कि राहुल फिलहाल मामूली चोट से जूझ रहे हैं. जिसके कारण उनका एशिया कप का शुरुआती मैच खेलना मुश्किल है. अब भारतीय फैंस इस पर खूब आलोचना कर रहे हैं. इस पूरे मामले पर अब दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

आर अश्विन ने दे डाला ऐसा बयान

publive-image
आर अश्विन (R Ashwin) का मानना है कि आगामी एशिया कप में भारत के लिए केएल राहुल के नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने पर बहस की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए . उन्होंने अपने YouTube चैनल पर एक वीडियो कहा,

"राहुल का नंबर 5 पर आना तय है. भारत नंबर 5 के लिए युवराज और धोनी का रिप्लेसमेंट ढूंढने की कोशिश कर रहा है और राहुल ने उस जगह को भरा भी है. अगर वह फिट और मजबूत हैं तो वह ऐसा कर सकते हैं. अगर वह तैयार हैं तो उनको नंबर 5 की पोजीशन मिलनी ही चाहिए."

अय्यर भी अहम खिलाड़ी: अश्विन

वही आर अश्विन (R Ashwin) ने श्रेयस अय्यर के बारे में भी बात की. साथ ही अय्यर को भारत का अहम खिलाड़ी बताया. उन्होंने कहा,

"श्रेयस अय्यर इस टीम के लिए केएल राहुल जितने ही महत्वपूर्ण हैं. वह स्पिन के खिलाफ भारतीय लाइन-अप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं और भारत के लिए लगातार चौथे नंबर पर हैं. अगर वह खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं तो भारत के लिए नंबर 4 पर कौन खेलेगा इस पर कोई बहस नहीं होनी चाहिए."

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी से टीम इंडिया मजबूत होगी

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी से टीम इंडिया का मध्यक्रम मजबूत होगा. मालूम हो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में देखा गया था कि टीम इंडिया मध्यक्रम में बल्लेबाजी को लेकर चिंतित थी. इस दौरान टीम ने कई खिलाड़ियों को खिलाया लेकिन कोई भी बीच में अपनी जगह स्थाई नहीं बना सका. ऐसे में अब जब इन दोनों खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो गई है तो संभव है कि टीम को मजबूती मिलेगी.

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान, जसप्रीत बुमराह बने कप्तान, रोहित समेत इन 5 सीनियर खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

team india r ashwin kl rahul shreyas iyer asia cup 2023