इंग्लैंड़ दौरे के लिए आर. अश्विन ने चुनी प्लेइंग-XI, रोहित- विराट के बिना इन प्लेयर्स को दी जगह

Published - 21 May 2025, 10:16 PM | Updated - 21 May 2025, 10:41 PM

इंग्लैंड़ दौरे के लिए आर. अश्विन ने चुनी प्लेइंग-XI, रोहित- विराट के बिना इन प्लेयर्स को दी जगह
इंग्लैंड़ दौरे के लिए आर. अश्विन ने चुनी प्लेइंग-XI, रोहित- विराट के बिना इन प्लेयर्स को दी जगह

R Ashwin : इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. लेकिन, इस दौरे से पहले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले लिया. उनकी जगह कौन से खिलाड़ी ले सकते हैं. उसकी घोषणा आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कर दी है. चलिए आपको बताते हैं अश्विन R Ashwin) ने प्लेइंग-11 में किन प्लेयर्स को शामिल किया है.

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल कर सकते हैं ओपनिंग

 यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल कर सकते हैं ओपनिंग
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल कर सकते हैं ओपनिंग

इंग्लैंड दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा नहीं होंगे. ऐसे में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. उनके जोड़ीदार के रूप में अश्विन (R Ashwin) ने केएल राहुल को चुना है जो किसी भी नंबर पर बैटिंग करने के लिए सक्षम है. केएल राहुल को रोहित शर्मा की जगह ओपन करते हुए देखा जा सकता है. वहीं ऐसे में अश्विन चाहते हैं को इंग्लैंड दौरे पर भारत के लिए पारी की शुरूआत करे.

विराट कोहली जगह साई सुदर्शन को दी जगह

टीम इंडिया के उभरते बाएं हाथ बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया है. ओपनिंग से लेकर मध्य क्रम में एंकर की भूमिका निभाने का दमखम रखते हैं. अश्विन (R Ashwin) ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा साई सुदर्शन को विराट कोहली की जगह खिलाया जा सकता है. उनके अंदर वो क्षमता है कि टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिति में संभाल सकते हैं. इसके अलावा अश्विन ने मध्य क्रम में शुभमन गिल,र रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत भी रखा है.

बैटिंग ऑल राउंडर को कंफ्यूज दिखे R Ashwin

अश्विन (R Ashwin) ने बैटिंग ऑलराउंड के लिए अश्विन दो खिलाड़ियों को इलेवन में शामिल किया है. जिसमें नीतीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर का नाम शामिल है. लेकिन, वो दोनों खिलाड़ियों के लेकर कंफ्यूज है. क्योंकि, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9 शतक बनाने वाले करूण नायर को भी प्लेइंग-11 में खना चाहते हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करे तो मुख्य स्पिनर कुलदीप यादव चुना है जबकि दूसरे छोर जडेजा भी उनका साथ निभा सकते है. तेज गेंजबाजी यूनिट में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी पर बड़ा दाव खेला है.

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट मैच- 20-24 जून (लीड्स)

दूसरा टेस्ट मैच- 2-6 जुलाई (बर्मिंघम)

तीसरा टेस्ट मैच- 10-14 जुलाई (लॉर्ड्स)

चौथा टेस्ट मैच- 23-27 जुलाई (मैन्चेस्टर)

पांचवां टेस्ट मैच- 31 जुलाई-4 अगस्त (द ओवल, लंदन)

इंग्लैंड़ दौरे के लिए R Ashwin ने चुनी प्लेइंग-XI

टीम इंडिया : केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल,रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत (केटकीपर), करण नायर/नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी

यह भी पढ़े : GT vs LSG Head to head : इस सीजन मिली हार हिसाब चुकता करना चाहेगी गुजरात या लखनऊ का रहेगा दबदबा कायम, जहां जाने हेड टू हेड

Tagged:

r ashwin Ind vs Eng Virat Kohli Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.