R Ashwin: पाकिस्तान को पाकिस्तान में हराने वाली बांग्लादेश को भारत को आंख दिखाना भारी पड़ा. टीम इंडिया ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम को 280 रनों से रोंध दिया. भारत की इस जीत में स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) का बड़ा योगदान रहा.
जिन्होंने बल्ले से शतक और गेंदबाजी में पंजा खोला. वह भारत की जीत के हीरों. जिसकी अन्ना को मेन ऑफ द प्लेयर भी चुना गया. इसी के साथ अश्विन ने 7 बड़े रिकॉड्स अपने नाम कर लिए. आइए जानते हैं उनके बारे में...
R Ashwin ने बल्ले और गेंद से किया धमाका
आर अश्विन (R Ashwin) ने 38 साल की उम्र में बांग्लादेश के खिलाफ जो कुछ किया है वह अपने आप में किसी करिश्में कम नहीं है. बता दें कि पहली पारी में जब भारत की टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी तो अश्विन भारत के लिए संकटमोचक बनकर सामने आए. जिन्होंने 113 रनों की शतकीय पारी खेलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंया. वहीं दूसरी पारी में बल्ले से नहीं बल्कि अपनी फिरका का जादू दिखाया. उन्होंने 88 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए.
ये 7 रिकोर्ड आर अश्विन ने किए अपने नाम
1. टेस्ट में 6 शतक: आर अश्विन (R Ashwin) वैसे तो अपनी फिरकी का जादू दिखना के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, जब-जब उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला तो उन्होंने खुलकर हाथ आजमाए हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली. यह उनका टेस्ट करियर का छठा शतक था. इस मामले में उन्होंने धोनी और पंत की बराबरी कर ली है.
2. टेस्ट में 37 बार 5 विकेट हॉल: आर अश्विन (R Ashwin) टेस्ट 37 बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिवगंत स्पिनर गेंदबाज शेन वॉर्न की बराबरी कर ली है.
3. टेस्ट में 750 विकेट: टेस्ट क्रिकेट में जब सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात की जाती है तो इस सूची में मुथैया मुरलीधरन और शेन वार्न का नाम आता है. लेकिन, आर अश्विन (R Ashwin) भी तेजी से ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शाकिब हल हसन का विकेट लेते ही 750 विकेट पूरे कर लिए.
4. टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 8वें खिलाडी: बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट लेने के बाद आर अश्विन (R Ashwin) के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. वह 750 विकेट साथ 8वें पायदान पर आ गए हैं.
5. टेस्ट में शतक लगाने वाले उम्रदराज खिलाड़ी : 38 वर्षीय आर अश्विन (R Ashwin) टेस्ट सबसे उम्रदराज शतक लगाने वाले खिलाडियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
7. टेस्ट में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी: टेस्ट में आर अश्विन (R Ashwin) ने सबसे ज्यादा 37 बार 5 विकेट लिए हैं. वह ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे