R Ashwin: टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेल रही है. जिसका दूसरा मुकाबला गुयाना में खेला गया था. हालांकि इस मैच में भारतीय टीम को हार नसीब हुई थी. भारतीय बल्लेबाज़ों ने इस मैच में काफी निराश किया. लेकिन वेस्टइंडीज़ दौरे पर टीम इंडिया के स्क्वाड में एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसकी चारो ओर प्रशंसा की जा रही है. अब इस खिलाड़ी की शान में भारतीय टीम के फिरकी गेंदबाज़ आर अश्विन (R Ashwin) ने भी जमकर कसीदे पढ़ें हैं और इस बल्लेबाज़ की तुलना रोहित शर्मा से कर डाली है.
कौन है ये बल्लेबाज़?
दरअसल आर अश्विन (R Ashwin)तिलक वर्मा की बल्लेबाज़ी से खासा प्रभावित दिखे. उन्होंने तिलक वर्मा को लेकर जमकर कसीदे पढ़ें हैं. बता दें कि तिलक वर्मा ने इस मैच में शानदार बल्लेबाज़ी की थी. उनकी पारी ऐसे समय पर आई जब टीम इंडिया के बल्लेबाज़ एक के बाद पवेलियन लौट रहे थे. लेकिन तिलक ने धैर्य बनाए रखा और शानदार अर्धशतकिय पारी खेली. इस पारी में उन्होंने अपना क्लास दिखाते हुए सभी को प्रभावित कर दिया अब उनकी तीरीफ क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
तिलक वर्मा का खेल रोहित शर्मा जैसा- R Ashwin
तिलक वर्मा ने गुयाना की धीमी गति वाली पिच पर अपनी बल्लेबाज़ी से शानदार प्रदर्शन किया, जिसको लेकर अब आर अश्विन (R Ashwin)को भी उनकी तारीफ करनी पड़ी. उन्होंने तिलक की बल्लेबाज़ी को रोहित शर्मा जैसा बता दिया. उन्होंने अबने यू ट्यूब चैनल से कहा
"तिलक वर्मा के क्लास ने सभी को उनकी ओर आकर्षित किया है. वह उस धीमी पिच पर शानदार टच में दिखे. तिलक का खेल काफी हद तक रोहित शर्मा की बल्लेबाज़ी से मेल खाता है".
Ravi Ashwin said, "The emergence of Tilak Varma has made everyone take notice of him. He looked in an imperious touch even on that slow pitch. His game resembles a lot of Rohit Sharma". (On his YT). pic.twitter.com/OsUWwmPC4y
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 8, 2023
51 रनों की खेली थी पारी
तिलक वर्मा ने दूसरे टी-20 मैच में भारतीय दल की ओर से पहले ऐसे बल्लेबाज़ रहे, जिन्होंने अर्धशतक जड़ा. उनके अलावा किसी भी बल्लेबाज़ ने अर्धशतक नहीं जड़ा. उन्होंने 41 गेंद में 51 रनों की पारी खेली. इस पारी में 1 छक्का और 5 चौके शामिल थे. लेकिन उनकी पारी टीम इंडिया को काम न आ सकी और वेस्टइंडीज़ ने 7 गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा