IND vs ENG: वॉर्मअप मैच में ही इस भारतीय खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का ऐलान, फैंस के बीच छाई मायूसी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
World Cup 2023 में भारत को बुरी तरह हराएगा रोहित शर्मा का ये चहेता, टीम इंडिया का सबसे बड़ी कमजोरी आई सामने

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का रोमांच शुरू हो चुका है। ICC वनडे वर्ल्ड कप का पहला वार्म-अप मैच 29 सितंबर को खेला गया था। वहीं, 30 सितंबर को दूसरा अभ्यास मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया। लेकिन टीम इंडिया को अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) मैच 8 अक्टूबर को खेलना है। इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। वॉर्म-अप के दौरान एक धाकड़ खिलाड़ी ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

World Cup 2023 से पहले धाकड़ खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान!

World Cup 2023

30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मुकाबला शुरू होने से पहले टीम इंडिया के घातक ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरव्यू देते हुए कहा कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) भारत के लिए उनका आखिरी विश्व कप हो सकता है। पूर्व खिलाड़ी ने कहा,

"तीन महीने पहले किसी ने कहा होता कि मैं विश्व कप खेलूंगा तो मैं बोलता कि आप मजाक कर रहे हैं। लाइफ सरप्राइज़ से भरी होती है। सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां रहूंगा। परिस्थितियों ने मुझे यहां ख़ड़े होने का मौका दिया है। टीम मैनेज़मेंट ने मेरे ऊपर भरोसा ज़ताया है। दवाब झेलना ऐसे टूर्नामेंट्स में काफ़ी अहम होता है और यही तय करेगा कि टूर्नामेंट कैसा ज़ाएगा। ये भारत के लिए मेरा आखिरी विश्व कप हो सकता है तो इसका लुत्फ़ लेना सबसे अधिक ज़रूरी है।"

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

टी20 विश्वकप का नहीं होंगे हिस्सा!

R Ashwin (4)

गौरतलब है कि इस बयान के बाद से ही रविचंद्रन अश्विन सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी संन्यास की खबर से फैंस काफी मायूस हैं। हालांकि, इसी बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि रविचंद्रन अश्विन अगले साल खेलने जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

इसके अलावा उन्हें लंबे समय से टी20 टीम का हिस्सा भी नहीं बनाया गया है। इसी के साथ बता दें कि रविचंद्रन अश्विन को पहले टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में जगह दी गई। ऐसे में उनसे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में फैंस और कप्तान रोहित शर्मा को काफी उम्मीदें होंगी। 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

indian cricket team Ravichandran Ashwin ICC ODI World Cup 2023