R. Ashwin: 10 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में एक नया ही नियम देखने के लिए मिला। जिस नियम के बारे में शायद ही किसी को पता होगा। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज आर अश्विन (R. Ashwin) ने राजस्थान की पारी के दौरान खुद को रिटायर्ड आउट कर दिया। जिसके बाद से ही उन पर इस चीज को लेकर सवाल उठने लगे कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। अब हाल ही में आर अश्विन ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
खुद को रिटायर्ड आउट करने के बाद R. Ashwin ने तोड़ी
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में खुद को रिटायर्ड आउट करने के बाद आर अश्विन ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि क्रिकेट एक टीम गेम है। साथ ही आर अश्विन का यह भी मानना है कि टी20 गेम लगभग फुटबॉल जैसा ही है। क्रिकबज से बात करते हुए अश्विन ने कहा,
" यह एक पल की बात थी। यह एक टीम गेम है, जिसे हम अक्सर उत्साह में भूल जाते हैं, लेकिन फिर यह खेल का एक महत्वपूर्ण पहलू है जिस पर हमने विचार नहीं किया है। टी20 एक टीम गेम है जितना हम सभी जानते हैं। यह लगभग फुटबॉल जितना ही है। गोल करने वाले आपके सलामी बल्लेबाज या विकेट लेने वाले गेंदबाज की तरह होते हैं, लेकिन वे इसके लायक तभी होते हैं जब आपका गोलकीपर या डिफेंडर ऐसा करने के लिए तैयार हो और वो इसका फैसला ले। "
R. Ashwin ने खुद को किया रिटायर्ड आउट
कल यानि 10 अप्रैल को हुए राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले में एक नया रूल देखने के लिए मिला। दरअसल लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में रविचंद्रन अश्विन ने खुद को रिटायर्ड आउट कर दिया। रविचंद्रन अश्विन को मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाजी करने के लिए जहां वो गिरती हुई विकेट का सिलसिला रोक सके, आश्विन ने ये काम बखूबी किया।
लेकिन अंत के ओवर में तेज गति से रन बनाने की जरूरत थी। इसीलिए अश्विन ने खुद से रिटायर्ड आउट होते हुए मैदान से बाहर जाने का फैसला किया। तब तक उन्होंने 23 गेंदों में 28 रन बनाए थे, आईपीएल में ऐसा करने वाले अश्विन पहले खिलाड़ी बन गए हैं। यहां तक कि क्रिकेट के नियमों के अनुसार, आर अश्विन ने कुछ भी गलत नहीं किया था क्योंकि क्रिकेट के नियमों की किताब खुद को रिटायर आउट होने की अनुमति देती है।