Rohit Sharma: विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था. टीम ने लगातार 10 मैच को अपने नाम करते हुए फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की थी. हालांकि टीम को फाइनल में निराशा हाथ लगी. मेगा इवेंट के बाद कई दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की कप्तानी के मुरीद हो गए. नतीजा ये रहा कि अब क्रिकेट फैंस के अलावा उनके टीममेट भी हिटमैन की कप्तानी की तारीफ कर रहे हैं. इस कड़ी में 717 विकेट झटकने वाले गेंदबाज़ का भी नाम शामिल हुआ. उन्होंने अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की है.
Rohit Sharma की कप्तानी की तारीफ में इस दिग्गज ने पढ़े कसीदे
भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने अपने यू ट्यूब चैनल से बात करते हुए रोहित शर्मा की शान में कसीदे पढ़े हैं. उन्होंने कहा,
"रोहित शर्मा एक उत्कृष्ट व्यक्ति हैं. वे टीम के सभी खिलाड़ी को अच्छे से समझते हैं, वे जानते हैं कि हममें से प्रत्येक को क्या पसंद है और क्या नापसंद है. उनके पास बहुत अच्छी समझ है. वे प्रत्येक सदस्य को पर्सनल रूप से जानने का प्रयास करते हैं. वह यह समझने का प्रयास करता है कि सभी खिलाड़ियों को रणनीति कैसे समझाई जाए. यह उच्च स्तर के कप्तान हैं. वे अपनी बात पर खरे उतरे और विश्व कप 2023 में बल्ले से शानदार माहौल तैयार किया."
Ravi Ashwin said, "Rohit Sharma is an outstanding person. He understands every single person in the team, he knows what each one of us likes and dislikes. He has a great understanding. He puts in the effort to know each member personally. He takes an effort to understand how to… pic.twitter.com/RgzJzsRxMV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 30, 2023
शानदार रहा था रोहित शर्मा का विश्व कप 2023
विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी के अलाव बल्ले से भी खूब रंग जमाया. उन्होंने लगभग सभी मैच में टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई थी, जिसके बाद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ों के लिए राह आसान हो जाती थी. विश्व कप में उन्होंने 11 मैच में 54.27 की औसत के साथ 597 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 1 शतक के अलावा 3 अर्धशतक भी जमाया.
आर अश्विन को नहीं मिला पर्याप्त मौका
मेगा इवेंट के लिए आर अश्विन को अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम में जगह दी गई थी. हालांकि उन्हें केवल एक ही मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका मिला. उन्होंने विश्व कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की थी. उन्होंने इस दौरान 34 रन खर्च कर 1 विकेट हासिल किया था.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए अगरकर ने तय किये 15 नाम, रोहित कप्तान, वर्ल्ड कप वाले 6 खिलाड़ियों की छुट्टी