R Ashwin: टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस समय टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा नहीं है. लेकिन, अपने बयानों के चलते सुर्खियों में छाए हुए हैं. इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के बीच अश्विन ने एक ऐसी मांग की है जिसके बारे में जानकर शायद बल्लेबाजों को बुरा लग सकता है.
अश्विन का कहना है कि अगर बल्लेबाज रिवर्स स्वीप या स्विच हिट खेलने की कोशिश करते हैं तो गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हो या ना हो बल्लेबाजों को एलबीडब्ल्यू आउट करार दे देना चाहिए. इस बारे में दिग्गज भारतीय गेंदबाज (R Ashwin) ने और क्या कुछ कहा है जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...
रिवर्स स्वीप शॉट पर R Ashwin का बयान बल्लेबाजों को कर सकता है दुखी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच होकर स्टंप्स पर टकराती है तो बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू करार नहीं दिया जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि नियमों के मुताबिक ये बल्लेबाज के लिए एक ब्लाइंड स्पॉट माना जाता है. ऐसे में अश्विन ये चाहते हैं कि आईसीसी खेल को आगे बढ़ाने के लिए इस नियम के बारे में फिर से सोचे.
हाल ही में अश्विन (R Ashwin) ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात करते हुए कहा,
"प्लीज अपना रिवर्स स्वीप खेलें. लेकिन हमें (गेंदबाजों को) एलबीडब्ल्यू भी मिलना चाहिए! आप कैसे कह सकते हैं कि जब आप मुड़ते हैं तो ये एलबीडब्ल्यू नहीं है. जब आप अपने सामान्य स्टांस पर होते हैं तभी केवल ब्लाइंड स्पॉट होता है. एक बार जब आप रिवर्स स्वीप खेलते हैं या हिट स्विच करते हैं, तो ये एक ब्लाइंड स्पॉट नहीं है. ये बेहद अनुचित है कि गेंदबाजों को एलबीडब्ल्यू नहीं दिया जाता है."
रूट और बेयरस्टो का R Ashwin ने दिया उदाहरण
इस सिलसिले में आगे बात करते हुए आर अश्विन ने कहा,
"एजबेस्टन टेस्ट में रूट ने शुरू में 10 बार रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की और पहले 9 बार वो कनेक्ट नहीं हो सका. 10वीं बार गेंद अंडर एज से लुढ़क गई. जबकि बेयरस्टो ने पैड से उन गेंदों को दूर किया. एक गेंदबाज के रूप में मैं बल्लेबाज को अपनी आक्रमण की रेखा (स्टंप के ऊपर या उसके आसपास) बताता हूं और मैं अपने क्षेत्र की भी स्पष्ट झलक दे रहा हूं.
आप दाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में सामने आते हैं लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में स्विच करते हैं, जो कि स्वीकार्य नहीं है."
7 विकेट से इंग्लैंड ने जीता था एजबेस्टन टेस्ट
आपको बता दें एजबेस्ट टेस्ट में बेयरस्टो और जो रूट की शतकीय पारी की वजह से इंग्लैंड ने इस मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया था. जबकि भारत ने पहली इनिंग में ही अंग्रेजी टीम को जबरदस्त चुनौती दी थी. लेकिन, दूसरी पारी में कुछ लापरवाही की वजह से ये मुकाबला भारत के बाथ से निकल गया था. इस मैच में आर अश्विन (R Ashwin) भारतीय टीम का हिस्सा नहीं था.