T20 वर्ल्ड कप से पहले अश्विन ने खराब गेंदबाजी से झाड़ा पलड़ा, गेंदबाजों को नहीं बल्कि इन्हें माना हार का जिम्मेदार

author-image
Lokesh Sharma
New Update
ravichandran ashwin on india team bowling

R Ashwin: भारतीय टीम की गेंदबाजी पिछले कुछ मुकाबलों से कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सकी है। जिसकी वजह से भारतीय गेंदबाजी क्रम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस समय भारत की कमजोर कड़ी उसकी गेंदबाजी मानी जा रही है। एशिया कप से लेकर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टी-20 सीरीज तक टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन गिरता जा रहा है और यही समस्या आने वाले विश्व कप में टीम इंडिया के हार का प्रमुख कारण बन सकती है। लेकिन, उससे पहले भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्र अश्विन (R Ashwin) गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही जीत का मंत्र भी दिया है.

अश्विन ने गेंदबाजी को सराहा

ravichandran ashwin India Team Bowling

सोमवार को खेले गए अभ्यास मैच में भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से करारी शिकस्त दी। मुकाबले के बाद प्रेस वार्ता में अश्विन (R Ashwin) से गेंदबाजो के प्रदर्शन के बार में पूछा गया तो उन्होंने इस पर बात करते हुए कहा,

"ये कहना सही है कि गेंदबाजों को काफी मार पड़ेगी. लेकिन, हमें यह भी समझना होगा कि भारत में बाउंड्री 30 गज के घेरे के काफी करीब होती है। लेकिन जब हम ऑस्ट्रेलिया में आते हैं तो बाउंड्रीज काफी बड़ी हो जाती है। इससे गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है।"

अश्विन ने दिया गुरू मंत्र

R Ashwin latest Statement

टीम के स्पिनर गेंदबाज अश्विन (R Ashwin) ने गेंदबाजों खास मंत्र देते हुए बताया कि उन्हें किस प्रकार की गेंदबाजी करनी होगी। वहीं उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सोच समझकर रिस्क लेना गेंदबाजों के लिए असरदार साबित हो सकता है। इस बारे में दिग्गज ने कहा,

"इन स्थितियों को समझना भी काफी जरूरी है, आप किस लैंग्थ पर गेंदबाजी करते हो, आपमें वो 50-50 विकल्पों का जोखिम लेने की हिम्मत होनी चाहिए।"

नहीं मिला है अभी तक भारत को बुमराह का विकल्प

Jasprit Bumrah Ruled Out T20 World Cup

अश्विन (R Ashwin) के अलावा बात करें टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज बुमराह की तो विश्व कप से बाहर हो जाने के बाद भी अभी तक बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में किसी का ऐलान नहीं किया है। लेकिन ख़बरों की माने तो टीम के सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद शमी को पहली पसंद माना जा रहा है। साथ ही टीम के दूसरे तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भी मौका दिया जा सकता है।

लेकिन चोट के चलते दीपक चाहर साउथ अफ्रीका की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि उनकी ये चोट गहरी नहीं है लेकिन, अभी तक उनकी इस इंजरी पर किसी भी तरह की अपडेट भी नहीं आई है.

r ashwin india cricket team Ravichandran Ashwin jasprit bumrah T20 World Cup 2022