इंग्लैंड के दिग्गज ने भारतीय टीम के कप्तान पर लगाए गंभीर आरोप, अश्विन से विवाद को बताया वजह

author-image
Shilpi Sharma
New Update
R Ashwin-Nick Compton

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला शुरू हो चुका है और एक बार फिर से आर अश्विन (R Ashwin) को प्लेइंग 11 में नजरअंदाज कर दिया गया है. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के इस फैसले पर सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि की विदेशी दिग्गजों का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्हें चौथे टेस्ट में शामिल करने को लेकर कई विदेशी दिग्गज अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हैं. इसी बीच निक कॉम्पटन (Nick Compton) ने भी इस मसले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए विराट कोहली पर बड़ा आरोप लगाया है.

स्पिनर को ओवल टेस्ट से बाहर देख फूट रहा दिग्गजों का गुस्सा

R Ashwin

चौथे टेस्ट मैच में मेजबान कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया. इसके बाद फैंस और दिग्गजों को तब शॉक लगा जब भारतीय कप्तान ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का खुलासा किया. क्योंकि हर कोई ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की उम्मीद कर रहा था. खासकर लीड्स में खराब गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद तो ऐसी संभावनाएं तेज हो गई थी.

खास बात तो यह थी कि जुलाई में उन्होंने इसी मैदान पर सरे की तरफ से खेलते हुए समरसेट के खिलाफ कुल 6 विकेट झटके थे. लेकिन, इसके बाद भी उन्हें ओवल में चांस नहीं दिया गया. इसके पीछे का कारण बताते हुए विराट कोहली ने कहा क्योंकि इंग्लैंड के पास कुछ बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं, इसलिए जडेजा उनके लिए बेहतर मैच-अप होंगे. हालांकि उनका ये तर्क कई दिग्गजों को रास नहीं आया और कईयों ने तो इस फैसले को जिद्दीपन, पागलपन करार दे दिया.

विराट कोहली और ऑफ स्पिनर के बीच अनबन की अटकलें हुई तेज

publive-image

आर अश्विन (R Ashwin) टेस्ट इतिहास में 200 से ज्यादा बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट करने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं. लेकिन, चौथे टेस्ट में उन्हें ना देखकर अब कोहली और ऑफ स्पिनर के बीच अनबन की भी अटकलों को हवा मिलने लगी है. क्योंकि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर सबसे सफल गेंदबाज होने के बाद भी स्पिनर को इस सीरीज के एक भी टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है.

इस मसले को लेकर बहस तेज हुई तो इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज निक कॉम्पटन ने भी अपने ट्वीट के जरिए इस पर अपनी राय रखी. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि, विराट कोहली से अश्विन के साथ व्यक्तिगत विवाद हैं और यही कारण है कि, उनके प्लेइंग इलेवन में चयन पर संकट के बाद छटने का नाम ही नहीं ले रहे हैं.

निक कॉम्पटन ने लगाए भारतीय कप्तान पर आरोप

publive-image

इस सिलसिले में अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए निक कॉम्पटन ने लिखा कि,

"कृपया कोई बता सकता है कि कैसे विराट कोहली ने आर अश्विन (R Ashwin) के साथ व्यक्तिगत विवाद को एक चयन मुद्दे में बदलने की कोशिश है? #इंडिया".

बात करें मैच की तो ओवल टेस्ट के पहले दिन भारत की शुरूआत बेहद खराब रही. तो वहीं इंग्लैंड की ओर से सबसे सफल गेंदबाज क्रिस वोक्स साबित हुए.

उन्होंने 55 रन देकर 4 विकेट झटके. टीम इंडिया की पारी को 191 रन पर खत्म करने में इंग्लिश टीम कामयाब रही. लेकिन, भारतीय गेंदबाजों ने टीम इंडिया को अच्छी शुरूआत दिलाई है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड 3 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए हैं और भारत से अभी 138 रन पीछे है.

विराट कोहली आर अश्विन रवींद्र जडेजा भारत बनाम इंग्लैंड ओवल टेस्ट 2021