World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. भारत में हो रहे इस विश्व कप को जीतने के लिए टीम इंडिया मजबूत 15 सदस्यीय स्कवॉड के साथ उतर रही है. खिलाड़ियों के साथ करोडो़ं भारतीय क्रिकेट फैंस की भी यही चाह है कि 2011 के बाद भारतीय टीम एक बार फिर अपने घर में विश्व कप 2023 में चैंपियन बनकर उभरे. इस विश्व कप में तीन ऐसे भी खिलाड़ी खेल रहे हैं जो टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं.
आर अश्विन
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. बता दें कि अश्विन लगभग डेढ़ साल से वनडे फॉर्मेट से बाहर चल रहे थे लेकिन उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के दौरान मौका दिया गया है जिसमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है.
संभव है कि वे विश्व कप टीम में शामिल हो जाएं. लेकिन विश्व कप के बाद 37 साल के अश्विन वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. टी 20 विश्व कप 2022 के बाद से उन्होंने टी 20 फॉर्मेट भी नहीं खेला है. वनडे और टी 20 फॉर्मेट में कई युवा गेंदबाजो जैसे चहल, कुलदीप, रवि विश्नोई आदि को मौका मिले इसके लिए अश्विन संन्यास ले सकते हैं. बता दें कि अश्विन के नाम 115 वनडे में 155 विकेट हैं.
रवींद्र जडेजा
आर अश्विन के साथ साथ रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. जडेजा भारतीय टीम के बेहद महत्वपूर्ण सदस्य हैं और फिलहाल टीम इंडिया को उनकी जरुरत है. टी 20 विश्व कप 2022 के बाद से वे इस फॉर्मेट में नहीं खेले हैं और अगला वनडे विश्व कप 2027 में होगा तब तक ये खिलाड़ी 38 साल का हो जाएगा और शायद ही तब वनडे विश्व कप खेल सके.
इसलिए विश्व कप के बाद वे टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने के लिए वनडे के साथ टी 20 भी छोड़ सकते हैं. जडेजा के वनडे और टी 20 से संन्यास लेने से वाशिंगटन सुंदर और अक्षऱ पटेल जैसे खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. बता दें कि जडेजा ने 185 वनडे में 2601 रन बनाने के साथ साथ 204 विकेट लिए हैं.
मोहम्मद शमी
33 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के लिए भी विश्व कप 2023 (World Cup 2023) आखिरी हो सकता है. दुनिया के टॉप गेंदबाजों में शुमार शमी भी वनडे और टी 20 में युवा गेंदबाजों को मौका देने के लिए इन दोनों फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. अश्विन और जडेजा की तरह वे भी टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे. शमी का वनडे रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली है. उन्होंने 94 वनडे मैचों में 171 विकेट लिए हैं.
ये भी पढे़ं- 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा