Hardik Pandya की जगह खाने आया ये धाकड़ ऑल राउंडर, T20 वर्ल्ड कप में कर सकता है सप्राइज़ एंट्री 
Hardik Pandya की जगह खाने आया ये धाकड़ ऑल राउंडर, T20 वर्ल्ड कप में कर सकता है सप्राइज़ एंट्री 

Hardik Pandya: टी-20 विश्व कप 2024 को 2 लगभग 2 महीने का समय बच रहा है. मेगा इवेंट की शुरुआत 2 जून से होने जा रही है,जिसकी मेज़बानी इस बार यूएसए और वेस्टइंडीज़ को संयुक्त रूप से सौंपी गई है. टीम इंडिया इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भाग लेगी. हालांकि विश्व कप 2024 में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह पर एक धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री हो सकती है, जिसका अभी तक विश्व कप 2024 टीम में होना पक्का नहीं माना जा रहा था.

लेकिन अब इस खिलाड़ी को पंड्या की जगह पर शामिल किया जा सकता है, क्योंकि हार्दिक (Hardik Pandya) अब तक आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.

Hardik Pandya का खराब प्रदर्शन

  • माना जा रहा है कि जो खिलाडी आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित करेगा उसे ही टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम की ओर से टिकट मिलेगा.
  • ऐसे में पंड्या अब तक खेले गए 2 मैच में निराश प्रदर्शन करते हुए नज़र आए हैं. उन्होंने पहले मुकाबले में गुजरात के खिलाफ 11 रन बनाए थे और गेंदबाज़ी में कोई भी विकेट नहीं झटका था.
  • वहीं दूसरे मुकाबले में उन्होंने 20 गेंद में 24 रनों धीमी पारी खेली और केवल 1 विकेट अपने नाम किया. ऐसे में उनका पत्ता टी-20 विश्व कप 2024 से साफ होता दिखाई दे रहा है.

इस खिलाड़ी को मिल सकती है एंट्री

  • टी-20 विश्व कप में हार्दिक पंड्या (R Ashwin)की जगह पर आर अश्विन को एंट्री मिल सकती है. जिन्होंने आईपीएल 2024 में अपने दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विस्फोटक पारी का मुज़ायरा पेश किया था.
  • उन्होंने इस मैच में 19 गेंद में 3 छक्के की मदद से 29 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपना दांव टी-20 विश्व कप 2024 के लिए मज़बूत किया था.
  • अगर आने वाले मैच में अश्विन कुछ इस प्रकार की पारियां खेलते हैं तो वे अपने दावे को टी-20 विश्व कप के लिए मज़बूत कर लेंगे.

वेस्टइंडीज में हो सकते हैं असरदार

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाना है, ऐसे में विंडीज की धीमी पिचों पर अश्विन ज्यादा घातक साबित हो सकते हैं.
  • इससे पहले उन्होंने साल 2022 में भी विश्वकप से ठीक पहले अचानक एंट्री की थी.
  • टी-20 विश्व कप 2024 में आर अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने खेले गए 24 मैच में 32 विकेट अपने नाम किया है.
  • इसके अलावा टी-20 विश्व कप 2022 में भी उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी के साथ खासा प्रभावित किया था.
  • उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में आखिरी गेंद पर चौका मारकर टीम को जीत भी दिलाई थी. ऐसे में वे अपनी जगह टी-20 विश्व कप में पक्की कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: रियान पराग ने फिफ्टी ठोक इन 3 ऑलराउंडर का बर्बाद कर दिया करियर!, जल्द टीम इंडिया में चयनकर्ता दे सकते हैं डेब्यू