WTC फाइनल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करेगा ये खिलाड़ी! पहले ही बना चुका है मन  

author-image
Nishant Kumar
New Update
WTC final 2025 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करेगा ये खिलाड़ी! पहले ही बना चुका है मन  

WTC final 2025 : टीम इंडिया इस समय घर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसमें मेजबान टीम 1-0 से आगे चल रही है। रोहित शर्मा की अगुआई में जिस तरह से भारत खेल रहा है, उससे लगता है कि टीम इंडिया लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने जा रही है।

अगर भारतीय टीम तीसरी बार फाइनल खेलती है तो यह बहुत अच्छी बात होगी। लेकिन इसके साथ ही टीम को झटका भी लगेगा। क्योंकि ICC के इस खिताबी मुकाबले के बाद एक सीनियर खिलाड़ी अपने संन्यास का ऐलान कर देगा। कौन है यह खिलाड़ी, आइए पहले जानते हैं।

WTC final 2025 के बाद यह खिलाड़ी करेगा संन्यास

टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड कप कहे जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC final 2025 ) जून में इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो साफ है कि भारत तीसरी बार फाइनल खेलने जा रहा है। फिलहाल उसका जीत प्रतिशत 71.67 है।

आपको बता दें कि फाइनल खेलने के लिए किसी भी टीम का जीत प्रतिशत 60 से ऊपर होना चाहिए। 60 अंक वाली टीम भी फाइनल में पहुंच जाती है। भारत की बात करें तो उसे 9 मैच खेलने हैं और 4 मैच जीतने हैं, जिससे फाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी।

 क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं आर अश्विन

यह तीसरी बार है, जब भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC final 2025 ) का फाइनल खेलने जा रही है। लेकिन फाइनल खेलने के बाद टीम इंडिया को झटका लगेगा, क्योंकि टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन संन्यास ले सकते हैं। उनके संन्यास की संभावना इसलिए और भी बढ़ जाती है, क्योंकि उनकी उम्र फिलहाल 37 के आसपास है। इस उम्र में खिलाड़ी अपनी फिटनेस को बमुश्किल बरकरार रख पाते हैं। यही वजह है कि वह संन्यास ले सकते हैं।

भारत के लिए अश्विन का प्रदर्शन अहम और शानदार

गौरतलब है कि आर अश्विन ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट में तो उनका कोई सानी नहीं है। बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में हुए मैच में उनके प्रदर्शन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अश्विन कितने बेहतरीन खिलाड़ी हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने शतक जड़ा।

फिर दूसरी पारी में उन्होंने 6 विकेट चटकाए। 6 विकेट के साथ उनके नाम टेस्ट में 522 विकेट हो गए हैं। आंकड़े बताते हैं कि उनका प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए कितना अहम है।

ये भी पढ़ें : अश्विन-जडेजा को अपने आगे कुछ नहीं समझता ये भारतीय स्पिनर

ये भी पढ़ें : IPL 2024 में अपना आखिरी सीजन खेल रहे हैं ये 8 खिलाड़ी, जल्द करेंगे संन्यास का ऐलान, लिस्ट में धोनी-अश्विन का नाम शामिल!

team india r ashwin WTC final 2025