ms dhoni to r ashwin these 8 indian player can retire after ipl 2024
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

IPL 2024: आईपीएल 2024 का आधा सीजन बीत चुका है. टूर्नामेंट में अब तक 34 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें फैंस को रोमांचक मैचों के साथ-साथ कई खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन भी देखने को मिला है. क्रिकेट का ये रोमांच फैंस को एक महीने और देखने को मिलने वाला है. इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की विजेता टीम 26 मई को मिलेगी.

17वां सीजन खत्म होने के साथ ही फैंस पर दुखों का पहाड़ भी टूट सकता है. क्योंकि मौजूदा सीजन खत्म होने के बाद करीब 8 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के बाद संन्यास ले लेंगे. इन भारतीय खिलाड़ियों में एमएस धोनी से लेकर आर अश्विन जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं. इन दोनों दिग्गजों के अलावा और कौन खिलाड़ी हैं, जो संन्यास ले सकते हैं? आइए आपको बताते हैं.

IPL 2024 के बाद 8 भारतीय खिलाड़ी संन्यास ले लेंगे

एमएस धोनी

पिछले साल की तरह इस बार भी सीएसके और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी कि दीवानगी मैदान में नजर आ रही है. लेकिन वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद वो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. उन्होंने इस सीजन कई बड़े संकेत भी दे दिये हैं. सबसे बड़ी वजह उनकी उम्र है, जो 42 साल के हो चुके हैं.

दूसरा बड़ा कारण 17वें सीजन की शुरुआत से पहले रुतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपना है. मौजूदा सीजन में धोनी के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 7 मैचों में 255 के स्ट्राइक रेट से 8 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 87 रन बनाए हैं. भले ही उनका बल्ला आग उगल रहा है. लेकिन अब माना जा रहा है के इस सीजन के खत्म होने के बाद वो इस टूर्नामेंट को भी अलविदा कह सकते हैं.

आर अश्विन

एमएस धोनी के अलावा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन भी इस लिस्ट का हिस्सा बन सकते हैं. आपको बता दें कि अश्विन इस वक्त अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं. वह 38 साल के हो चुके हैं. ऐसे में उम्र के कारण वह जल्द ही आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. अश्विन के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस सीजन उन्होंने 6 मैचों में 53 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया है.

Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse