IND vs BAN टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर देगा ये भारतीय खिलाड़ी! उम्र और फिटनेस दोनों नहीं देती साथ

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs BAN टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर देगा ये भारतीय खिलाड़ी! उम्र और फिटनेस दोनों नहीं देती साथ

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से खेली जाएगी। इसके लिए अभी तक भारत की टीम का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन उम्मीद है कि बीसीसीआई अगले महीने की शुरुआत में टीम का ऐलान कर सकता है।

इस दौरान अगर एक सीनियर भारतीय खिलाड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिलता है तो पूरी संभावना है कि यह उसके करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। यानी इसके बाद वह संन्यास की घोषणा कर सकता है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

IND vs BAN: ये खिलाड़ी ले सकता है संन्यास

  • आपको बता दें कि बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस बात की पूरी संभावना है कि जसप्रीत बुमराह को छोड़कर सभी सीनियर खिलाड़ियों को मौका मिले।
  • इनमें अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन का नाम भी शामिल है। उन्हें भी बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम में मौका दिया जाएगा

आर अश्विन जल्द ही संन्यास ले लेंगे

  • पूरी संभावना है कि आर अश्विन जल्द ही संन्यास ले सकते हैं। मालूम हो कि अश्विन फिलहाल 37 साल के हैं। यानी साफ है कि वे अपने करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं।
  • वनडे में वे पहले ही यह ऐलान कर चुके हैं कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 उनका आखिरी वर्ल्ड कप था। वहीं टी20 में उन्हें मौके नहीं मिलते।
  • इसके अलावा वे टेस्ट में शानदार हैं और भारत के विकेट टैकर स्पिनर हैं, जहां उन्हें मौके मिलना तय है। लेकिन बहुत जल्द वे यहां से दूर हो जाएंगे।
  • इसलिए बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज उनके लिए अहम है, क्योंकि ये दोनों सीरीज भारतीय मैदान में उनकी आखिरी सीरीज है।

बढ़ती उम्र के कारण लेंगे संन्यास का फैसला

  • पूरी संभावना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन 2025 के चक्र के बाद आर अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह सकते हैं।
  • क्योंकि तब तक वे 38 साल के हो जाएंगे। साथ ही इसके बाद उनके लिए अपनी फिटनेस बरकरार रखना भी मुश्किल होगा।
  • अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो अश्विन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 744 विकेट लिए हैं। इसमें उन्होंने 100 टेस्ट मैचों में 23.75 की औसत से 516 विकेट लिए हैं।
  • इसमें 36 बार 5 विकेट हॉल और 8 बार 10 विकेट हॉल शामिल हैं। इसी तरह वे 116 वनडे मैचों की 114 पारियों में 33.20 की औसत से 156 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
  • इसके अलावा उन्होंने 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 65 पारियों में 23.22 की औसत से 72 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें : गिल-केएल एक साथ खेलेंगे पंत-जडेजा के खिलाफ, इस टूर्नामेंट में एक-दूसरे को हराने के लिए रचेंगे षड्यंत्र

team india r ashwin IND vs BAN