सेटिंग से वर्ल्ड कप 2023 की टीम में तो बना ली इस खिलाड़ी ने जगह, लेकिन पूरे टूर्नामेंट सिर्फ बेंच गर्म करते हुए आएगा नज़र
Published - 24 Oct 2023, 06:34 PM

Table of Contents
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का धूम धड़ाका जारी है. सभी टीमें मेगा इवेंट में अपना दम खम लगाती हुई नज़र आ रही है. टूर्नामेंट में भारतीय टीम भी दमदार प्रदर्शन कर रही है. टीम ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं और सभी मैच को अपने नाम किया है. विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के लिए भारतीय स्क्वाड में कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है तो कई खिलाड़ियों को नज़रअंदाज़ भी किया गया है. हालांकि टीम इंडिया के स्क्वाड में एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है, जिसे प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जा रहा है.
इस खिलाड़ी को नहीं मिल रही जगह
दरअसल विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के लिए बीसीसीआई ने अक्षर पटेल को शामिल किया था, लेकिन वह टूर्नामेंट से पहले चोटिल हो गए थे और उनकी जगह पर आर अश्विन को मौका दिया गया था. हालांकि उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया जा रहा है. अश्विन को केवल पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका दिया गया था. इसके बाद रोहित शर्मा उन्हें बार-बार नज़रअंदाज़ कर रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि आर अश्विन का विश्व कप बेंच पर बैठे कर ही गुज़र जाएगा.
कैसा रहा है आर अश्विन का हालिया प्रदर्शन
आर अश्विन को विश्व कप 2023 (World Cup 2023)से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 3 मैच की वनडे सीरीज़ में मौका दिया गया था. हालांकि उन्होंने खासा कमाल नहीं किया. उन्होंने पहले वनडे मैच में 1 विकेट लिया था, जबकि दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 3 विकेट हासिल किया था. हालांकि विश्व कप 2023 के पहले मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खासा कमाल नहीं किया था. उन्होंने 10 ओवर में 34 रन खर्च कर 1 विकेट हासिल किया था.
World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़ें; 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: एक साल बाद पंत की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल, रोहित कप्तान, तो बुमराह-कोहली समेत 5 खिलाड़ी बाहर
Tagged:
World Cup 2023 team india r ashwin