R Ashwin: टीम इंडिया को पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली. 36 सालों के बाद किवी टीम ने भारत को भारत में शिकस्त दी. वहीं इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर को पुणे में खेला जाएगा. उससे पहले टीम इंडिया के खेमे से निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है कि दिग्गज स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) पूरी तरह से फिट नहीं हैं. जिसके बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने टीम मैनेजमेंट पर निशना साधा है.
R Ashwin पूरी तरह से नहीं है फिट ?
टीम इंडिया को पहले टेस्ट में मिली हार के बाद ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर को स्क्वाड में शामिल किया गया. उनके स्क्वाड में शामिल किए जाने के बाद पूर्व क्रिकेट आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कई सवाल खड़े कर दिए. सुंदर का स्क्वाड में शामिल किया जाना दर्शाता है कि टीम मैनेजमेंट क्या सोच रहा है. क्या स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) दूसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट नहीं है. उन्होंने यूट्यूब चैनल पर सवाल खड़े करते हुए कहा,
"उन्हें ( वॉशिंगटन सुंदर) टीम में जगह दी गई है. मन में यह सवाल आता है- भारतीय टीम क्या सोच रही है? क्या वे एक और स्पिनर खिलाना चाहते हैं? टूर करने वाले रिजर्व में पहले से ही बहुत सारे तेज गेंदबाज थे. क्या आर अश्विन पूरी तरह से फिट नहीं हैं?"
पहले टेस्ट में कप्तान ने आर अश्विन से नहीं कराई ज्यादा गेंदबाजी
रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) टीम इंडिया के सबसे सीनियर और अनुभवी स्पिनर गेंदबाजों में एक हैं. उन्होंने हर मुश्किल स्थिति में भारत के लिए गेंदबाजी कर जीत दिलाई है. लेकिन, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अपनी लय में नहीं दिखें. कप्तान रोहित शर्मा ने भी आर अश्विन से ज्यादा गेंदबाजी नहीं कराई.
दूसरी पारी में जब कीवी टीम को जीत के लिए कम रन चाहिए थे तो कप्तान कुलदीप और जडेजा से बॉलिंग कराई. कॉमेंटेटर कप्तान पर निशाना साध रहे थे कि जब उनके पास अश्विन जैसे स्पिनर हैं तो वह उनसे बॉलिंग क्यों नहीं करा रहे हैं, बता दें कि पहली पारी में 16 ओवर गेंदबाजी की थी. जिसमें 94 रन और 1 लिया. जबकि दूसरी पारी में 2 ओवर ही डाल सके.