आईपीएल 2021 (IPL 2021) का सीजन बेहद नजदीक है, और अब खिलाड़ियों पर भी इस रोमांचक लीग का रंग चढ़ता हुआ साफ दिखाई दे रहा है. एक तरफ जहां कुछ फ्रेंचाजियों के खिलाड़ियों का नेट्स प्रैक्टिस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, तो वहीं कुछ टीम के खिलाड़ियों का कॉमेडी वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के स्टार क्रिकेटर आर अश्विन (R Ashwin), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya rahane) का भी एक मजेदार वीडियो लोगों के बीच चर्चाओं में है, जिसे लोग बार-बार देख रहे हैं.
आईपीएल से पहले खिलाड़ियों पर चढ़ा रोमांचक लीग का रंग
18 फरवरी को इस सीजन की नीलामी हुई थी, और तभी से ही विदेशी खिलाड़ियों के भारत में आने का सिलसिला जारी हो गया था. हालांकि बीते साल आईपीएल टूर्नामेंट का आयोजन भारत में नहीं बल्कि यूएई में करावाया गया था. लेकिन कोरोना महामारी के बीच पहली बार 14वें सीजन की मेजबानी भारत कर रहा है.
फिलहाल इस साल के सीजन की शुरूआत होने में सिर्फ 4 दिन का वक्त बाकी है, लेकिन अभी से ही सभी फ्रेंचाजियों के खिलाड़ियों ने नेट्स पर प्रैक्टिस करने की तैयारी शुरू कर दी है. लेकिन अक्सर ड्रेसिंग रूम में भी खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ जमकर मस्ती करते हुए देखे जाते हैं, जिससे संबंधित कुछ वीडियो अचानक से वायरल हो जाते हैं.
अश्विन-पंत और रहाणे का वायरल हुआ वीडियो
हाल ही में वायरल हुई वीडियो को देखकर आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि, प्लेयर्स एक-दूसरे के साथ मस्ती करने का एक भी मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) के स्टार गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin), ने अजिंक्य रहाणे और कप्तान ऋषभ पंत के साथ एक मजेदार वीडियो साझा किया है.
यकीन मानिए वायरल हो रही आर अश्विन (R Ashwin), पंत और रहाणे की इस वीडियो को देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा करत हुए अश्विन ने इसके कैप्शन में लिखा है कि, 'जब हमने चार्ली चैपलिन बनने की कोशिश की'.
चार्ली चैपलिन की नकल करते दिखाई दिए दिल्ली के स्टार खिलाड़ी
वीडियो में आप देख सकते हैं कि, तीनों क्रिकेटर मशहूर कॉमेडियन चार्ली चैपलिन की नकल उतारने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं. आर अश्विन (R Ashwin) और ऋषभ पंत की बात करें तो, दोनों ही खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. बीते सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने फाइनल में जगह बनाई थी.
हालांकि मुंबई इंडियंस (Mumabi Indians) हारने के बाद टीम का चैंपियन बनने का सपना टूट गया था. हालांकि इस सीजन में टीम की मेजबानी अय्यर के चोटिल होने के बाद पंत को सौंपी गई है.