आर अश्विन पर बैठे-बिठाए हुई पैसों की बारिश, 500 सोने के सिक्के के साथ मिली चांदी की ट्रॉफी, वजह है बेहद खास

author-image
Rubin Ahmad
New Update
r ashwin got 500 gold coins and and silver trophy for taking 500 wickets by tamil nadu cricket association

R Ashwin: टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की गिनती भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में होती है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी का मुशायरा पेश किया था. उनके लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम अंग्रेजों को 4-1 से धूल चटाने में कामयाब रही थी.

इस सीरीज में दिग्गज स्पिनर ने गेंद से करामात दिखाने के अलाना कई बड़े-बड़े कीर्तिमान भी स्थापित किए थे. उन्होंने 100 टेस्ट मैच खेलने के साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने की बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. इस कामयाबी के साथ ही उन्होंने खूब नाम भी कमाया. अब जब 22 मार्च से आईपीएल 2024 की शुरूआत होने जा रही है तो आर अश्विन पर जमकर पैसों और सोने-चांदी की बारिश हुई है. उन्हें 500 सोने के सिक्के और एक चांदी की ट्रॉफी के अलावा और क्या क्या मिला? साथ ही वजह क्या है आइये जानते हैं.

R Ashwin पर बैठे-बिठाए हुई तोहफे की बरसात

publive-image R Ashwin

इग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए. उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी के सामने अंग्रेजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. अश्विन 5 मैचों में 26 विकेट चटकाने में सफल रहे. उन्होंने इस दौरान 2 बार 5 विकेट भी अपने नाम किए. यह सीरीज अश्विन के लिए काफी खास और यादगार रहेगी.

वह इस श्रृंखला में 100टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए इसके अलावा और अश्विन 500 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं. उनकी इस खास उपलब्धि के लिए तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने रविचंद्रन अश्विन को खास सम्मान से नवाजा है.

बोर्ड ने अश्विन को 1 करोड़ रुपये का चेक देने के अलावा भी कई उपहार दिए हैं. अश्विन को 500 विकेट पूरे करने के लिए 500 सोने के सिक्के दिए गए. जबकि एक चांदी की ट्रॉफी, एक खास ब्लेज़र (कोट) दिया. बता दें इस खास मौके पर अश्विन के परिवार के लोग भी मौजूद रहे.

अपनी सफलता पर एमएस धोनी को दिया धन्यवाद

publive-image MS Dhoni And R Ashwin

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने टेस्ट क्रिकेट में साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में डेब्यू किया था. उस समय भारतीय टीम में काफी सीनियर्स खिलाड़ी मौजूद थे. लेकिन, धोनी ने उस समय युवा स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को साबित करने के लिए लगातार मौके दिए. जिसके बाद अश्विन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज वह टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक है. यही कारण है कि अश्विन ने धोनी को धन्यवाद देना नहीं भूले. उन्होंने सम्मान समारोह में धोनी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा,

"मैं तहे दिल से एमएस धोनी का धन्यवाद करना चाहता हूं. उन्होंने जो कुछ मेरे लिए किया है, मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा. उन्होंने मुझे नई गेंद से क्रिस गेल के खिलाफ गेंदबाजी करने का अवसर दिया."

कोहली समेत इन 3 प्लेयर्स को दिया अपनी सफलता का श्रेय

publive-image R Ashwin

क्रिकेट एक टीम गेम है. मैदान पर सभी खिलाड़ी एक दूसरे को काफी सपोर्ट करते हैं. जब एक गेंदबाज विकेट लेता है उसके विकेट में फिल्डरों का अहम योगदान रहता है. यही कारण है कि रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने अपने 500 विकेट पूरे हो जाने पर विराट कोहली समेत अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के अहम योगदान को याद किया. अश्विन ने द क्रिकेट मंथली से बातचीत के दौरान कहा था कि,

"मेरा मतलब है, मैं भाग्यशाली हूं और सौभाग्यशाली हूं कि स्लिप और लेग स्लिप पर अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा थे. मेरे पास शॉर्ट मिडविकेट पर विराट कोहली, लेग स्लिप पर पुजारा, स्लिप पर अजिंक्य हमेशा थे. यह अभेद्य है. अगर मुझे मेरे परिवार के अलावा किसी और को धन्यवाद कहना है तो, ये वे तीन हैं. रोहित (शर्मा) ने शॉर्ट लेग पर कुछ कैच लपके. रोहित ने स्लिप में अजिंक्य की जगह ली है."

अश्विन का कुछ ऐसा रहा है करियर

publive-image Ashwin

आर अश्विन (R Ashwin) तीनों प्रारुपों में भारत के लिए क्रिकेट खेलते हैं. उन्हें सफेद बॉल क्रिकेट में मौके नहीं मिल रहे हैं. लेकिन, अश्विन सफेद बॉल क्रिकेट में भारतीय टीम का अहम हिस्सा है. उन्होंने भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनकी 189 पारियों में 516 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि 116 वनडे मैचों में 156 और टी20 में 65 मैचों की 65 पारियों में 72 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले हार्दिक पंड्या को धोखा दे गए मुंबई इंडियंस के ये 3 खिलाड़ी, एक तो 200 के स्ट्राइकरेट से कूटता है रन

r ashwin indian cricket team