R Ashwin: वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम वेस्टइंडीज से दो-दो हाथ करने के लिए उनकी सरजमीं पर पहुंच चुकी है. जहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 इंटरनेशनल टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. यह टीम इंडिया का यह दौरा 12 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने वहां पहुंचकर नेट सत्र में जमकर पसीना बहाना शुरू कर दिया है. वहीं टेस्ट सीरीज से पहले आर अश्विन (R Ashwin) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तानी का मोर्चा संभाल लिया है.
R Ashwin ने संभाली टीम इंडिया की कमान
वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND 2023) के बीच 12 जुलाई को पहले टेस्ट मैच खेला जाएगा. उससे पहले भारतीय टीम ने एके अभ्यास मैच खेला. जिसमें दो टीमें बनाई गई. एक टीम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बने तो दूसरी टीम की कमान अश्विन (R Ashwin) को सौंपी गई.
रोहित शर्मा ने इस अभ्यास मैच में पहले टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया रोहित शर्मा 24 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. जबकि यशस्वी जायस्वाल अर्धशतक जमाकर रोहित की टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा. वहीं अश्विन की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने खबर लिखे जानें तक 3 ओवर गेंदबाजी की. जिसमें 19 रन देकर कोई विकेट अपने नाम नहीं किया.
प्रेक्टिस मैच के लिए आश्विन को मिली कप्तानी pic.twitter.com/qA8OctiiDe
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) July 6, 2023
WTC फाइनल में नहीं मिला था मौका
इंग्लैंड में खेली गई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दिग्गज स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन (R. Ashwin) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. जिसके बाद कप्तान कोच राहुल द्रविड़ को चमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
क्योंकि फरवरी में खेली गई BGT ट्रॉफी में अश्विन ने 4 टेस्ट की 8 पारियों में 27 विकेट चटकाए थे.वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जानी वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए आर अश्विन (R Ashwin) को 15 सदस्यीय दल में इस बार मौका दिया गया है. जिसके लिए वह पुरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं.