r-ashwin-gave-the-credit-for-completing-500-wickets-in-tests-not-to-rohit-sharma-but-to-pujara-virat-and-rahane

क्रिकेट के मैदान पर एक गेंदबाज को विकेट मिलते हैं तो उसमे केवल उसका ही अकेले योगदान नहीं होता है. गेंदबाज के विकेट में फिल्डर भी अहम किरदार अदा करते हैं. कई बार फिल्डर ऐसे विश्वसनीय कैच लपक लेते हैं. जिसकी वजह से बॉलर के खाते में विकेट जुड़ जाता है. ऐसे में भारतीय स्पिनर गेंदबाज रविचंद्र अश्विन (R Ashwin) ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे करने पर 3 भारतीय खिलाड़ी को श्रेय दिया.

जिसमें विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, और अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल है. क्रिकेट मंथली की रिपोर्ट के अनुसार  “मेरे पास शॉर्ट मिडविकेट पर कोहली, लेग स्लिप पर पुजारा, स्लिप पर हमेशा के लिए रहाणे थे. अगर मुझे अपने परिवार के अलावा किसी को धन्यवाद देना है, तो वह ये तीन हैं.” अश्विन का कहने का मतलब यह कि इन तीनों खिलाड़ियों ने फिल्डिंग के दौरान काफी कैच लपके हैं, जिसकी वजह से वह 98 टेस्ट मैचों में 500 विकेट  हासिल करने में सफल रहे.

100 टेस्ट खेलने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी

इन 3 खिलाड़ियों की वजह से आर अश्विन ने पूरे किए 500 से ज्यादा विकेट, नाम सुन रोहित शर्मा को लगेगी मिर्ची
Ashwin 100 test

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें मुकाबले में रविचंद्र अश्विन (R Ashwin) भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें प्लेयर बन गए. इस खास मौके पर उनके परिवार के लोग भी मौजूद रही. कोच राहुल द्रविड़ ने अश्विन के 100वें टेस्ट की टॉफी देकर सम्मानित किया. इसी के साथ अश्विन के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ गया. बता दें कि अश्विन भारत के लिए सबसे 100 टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

आर अश्विन – 37 वर्ष 172 दिन*

सौरव आवेदक – 35 वर्ष 171 दिन

सुनील गावस्कर – 35 वर्ष 99 वर्ष

अनिल कुंबले – 35 वर्ष 62 दिन

चेतेश्वर – 35 वर्ष 23 दिन

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत को इस खिलाड़ी की वजह से अब टीम इंडिया में नहीं मिलेगी जगह, इस दिग्गज ने किया सनसनीखेज खुलासा

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...